/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diwali-2025-totke.-upay-astro-hindi-news.webp)
Diwali 2025 Totke Upay: आज 20 अक्टूबर को पूरे देश में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन किए गए कुछ टोटके और उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष में दीपावली के दिल के लिए लाल किताब के कुछ टोटके बताए गए हैं चलिए जानते हैं इस दिन कौड़ी, गाय के दूध से जुड़ा कौन सा उपाय करना चाहिए, इसे करने का तरीका क्या है।
दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
श्रीयंत्र की स्थापना (Shri Yantra)
दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप लक्ष्मी जी के सामने श्रीयंत्र स्थापित करें। आपको बता दें श्रीयंत्र मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। ऐसे में घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने श्रीयंत्र की विधि पूर्वक स्थापना करें।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Shri-Yantra.webp)
गाय का घी (Gaaye ka Ghee)
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गाय के घी का उपाय जरूर करें। मां की प्रतिमा या चित्र के सामने एक खुली कटोरी में गाय का घी रखें। उसे रातभर खुला रहने दें। दूसरे दिन इस कटोरी के घी को पूजा में दीपक जलाने के लिए इस्तेमाल कर लें।
कलम का फूल (Kamal ka Fool)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/माँ-लक्ष्मी-को-कमल-का-फूल-बहुत-पसंद-है.webp)
दक्षिण मुखी शंख (Shankh)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/माँ-लक्ष्मी-को-दिवाली-पर-दक्षिण-मुखी-शंख-जरूर-चढ़ाएं-559x375.webp)
गुलाब का इत्र (Gulab ka Etra)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/माँ-लक्ष्मी-के-सामने-एक-शीशी-गुलाब-के-इत्र-की-जरूर-रखें.webp)
दीपावली की रात के टोटके
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/G8cRFjWI-diwali-facts-2025.-1.webp)
ऐसा माना जाता है कि दीपावली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण पर निकलती है। यही कारण है कि इस दिन घर के कोने-कोने को चमका कर लोग अपने घर में मां लक्ष्मी के आगमन का इंतजार करते हैं।
ऐसे में चलिए हम भी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं दिवाली पर भगवान की पूजा के साथ किए जाने वाले कुछ टोटके (Totke) । जो आपकी सोई किस्मत को भी चमका सकते हैं।
दीपावली की रात जरूर करें ये टोटके
लाल किताब में कई तरह के उपाय (Lal Kitab Remedies) बताए गए हैं। एक उपाय के अनुसार दिवाली की रात में शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं।
एक और दूसरे उपाय में दीपावली पर सरसों के तेल का दीपक लें, उसमें लौंग डालकर जलाएं।
इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें।
इसके बाद इस दीपक को किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख आएं।
ऐसी मान्यता है, कि ऐसा करने से व्यक्ति के आने वाले सारे कष्ट टल जाते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
लाल किताब के ये अचूक उपाय
1- दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने के बाद घर के हर कोने और मुख्यद्वार के बाहर शंख और घंटी जरूर बजाना चाहिए।
2- दिवाली पर एक सरसों के तेल का दीपक लें। फिर इसमें एक लौंग पर डालकर जलाएं। इसके बाद हनुमान जी की आरती करें। फिर इसी दीपक को किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख आएं।
3- दीपावली की शाम किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। आपको ध्यान रखना है इन चावलों की संख्या 21 से कम न हो और ध्यान रखें कि चावल साबित हों टूटे न हों।
4- दिवाली की मां लक्ष्मी की पूजा में पीली कौड़ियों का उपयोग जरूर करें। इनकी पूजा करने के बाद इसे लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रख लें।
5- दिवाली की शाम किसी भी मंदिर में जाकर झाड़ू का दान करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर की दरिद्रता दूर होती है।
घर पर पूजा के लिए स्थिर लग्न के शुभ मुहूर्त
1- सुबह में वृश्चिक स्थिर लग्न :
8:23 AM से 10:39 AM
2- दोपहर में कुंभ स्थिर लग्न :
2:33 PM से 4:03 PM
3- शाम में वृषभ स्थिर लग्न:
7:09 PM से 9:03 PM
4- देर रात में सिंह स्थिर लग्न:
1:36 AM से 3:50 AM
दुकान के लिए ​चर लग्न शुभ मुहूर्त
1- दोपहर में मकर चर लग्न:
12:46 PM से 2:36 PM
2- शाम को मेष चर लग्न
5:31 से 7:08 तक (सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त)
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 Shubh Muhurat: दीपावली आज, ये दो घंटे पूजा के लिए सबसे शुभ, देखें कब से कब तक रहेगा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gaaye-ka-Ghee.webp)
चैनल से जुड़ें