Advertisment

Diwali 2025: दिवाली पर दिखना है सबसे हटके तो ट्राई करें करिश्मा कपूर के ये ट्रेडिशनल लुक्स

Diwali 2025: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एथनिक लुक्स पर नजर डालिए। साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट में उनका स्टाइलिश अंदाज आपको इस दिवाली सबसे अलग और रॉयल बना सकता है।

author-image
anurag dubey
Diwali 2025: दिवाली पर दिखना है सबसे हटके तो ट्राई करें करिश्मा कपूर के ये ट्रेडिशनल लुक्स

Diwali 2025: दीपावली (Diwali 2025) के फेस्टिव सीजन में अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं, तो करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एथनिक लुक्स पर नजर डालिए। साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट में उनका स्टाइलिश अंदाज आपको इस दिवाली सबसे अलग और रॉयल बना सकता है।

Advertisment

फैशन क्वीन करिश्मा कपूर का दिवाली स्टाइल गाइड

karismakapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) हमेशा अपने फैशन स्टाइल (Fashion Style) से लोगों को इंप्रेस करती हैं। चाहे रेड कार्पेट (Red Carpet) हो या फेस्टिव पार्टी (Festive Party) — उनका हर लुक एलीगेंट और ग्लैमरस होता है। इस दिवाली (Diwali 2025) अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो “लोलो” यानी करिश्मा कपूर के ये देसी ट्रेडिशनल लुक्स (Traditional Looks) आपको इंस्पिरेशन दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: खरगोन में ASI ने किया सुसाइड: वारंटी की तलाश में पहुंचा था, होटल में चादर के फंदे से लटकी मिली लाश

इंडिगो बनारसी साड़ी 

इस दिवाली आप भी करिश्मा कपूर की इंडिगो बनारसी साड़ी (Indigo Banarasi Saree) से स्टाइल इंस्पिरेशन ले सकती हैं। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी में करिश्मा बेहद रॉयल दिखी थीं। इस तरह की बनारसी साड़ी दीपावली के मौके पर आपको एलीगेंट और पारंपरिक टच देगी। इसे मिनिमल जूलरी और ओपन हेयर के साथ स्टाइल करें।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Karisma Kapoor’s Stunning blue saree (Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)  [/caption]

गुलाबी सूट – सिंपल और रॉयल दोनों

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Karisma Kapoor’s pink suit (Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)  [/caption]

अगर आप साड़ी (Saree) नहीं पहनना चाहतीं तो करिश्मा का रॉ मैंगो (Raw Mango) का गुलाबी सूट लुक परफेक्ट है। उन्होंने इस आउटफिट को हाउस ऑफ मसाबा (House of Masaba) की जूलरी के साथ कैरी किया था।  ये सूट हल्का, कम्फर्टेबल और फेस्टिव मूड के लिए बिल्कुल फिट है।

Advertisment

 रेड लहंगा – पार्टी के लिए परफेक्ट लुक

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Karisma Kapoor’s red lehanga (Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)  [/caption]

करिश्मा का रेड लहंगा लुक दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट इंस्पिरेशन है। डिजाइनर रिद्धि मेहरा (Ridhi Mehra) के ‘जिबा लहंगा सेट’ में करिश्मा ने ऑर्गेंजा फैब्रिक का ब्लाउज, स्कर्ट और केप पहना है, जिस पर मोती, शीशा और कटदाना का बारीक काम है। अगर आप एक स्टेटमेंट लुक चाहती हैं, तो ये लुक जरूर ट्राई करें।

आइवरी-गोल्ड साड़ी – रॉयल्टी और सादगी का मेल

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Karisma Kapoor’s saree (Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)  [/caption]

Advertisment

मिरर वर्क (Mirror Work) और मेटैलिक एम्ब्रॉयडरी (Metallic Embroidery) वाली ये साड़ी दिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है।इसके साथ उन्होंने मैचिंग जैकेट पहनी है, जो पूरे लुक को यूनिक बनाती है। अगर आप सिंपल होते हुए भी रॉयल दिखना चाहती हैं, तो ये साड़ी आपके लिए सही है।

पीला लहंगा और लाल ब्लाउज 

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Karisma Kapoor’s yellow lehanga (Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)  [/caption]

करिश्मा ने लाल ब्लाउज के साथ पीले लहंगे को स्टाइल किया है। ब्लाउज पर राजस्थानी बांधनी प्रिंट और गोल्डन कढ़ाई इस आउटफिट को रॉयल टच दे रही है। अगर आप हैवी आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, तो ये सिंपल लुक भी खूबसूरत लग सकता है।

Advertisment

पिंक अनारकली – शाही अंदाज

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Karisma Kapoor’s baby pink anarkali (Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)  [/caption]

अनामिका खन्ना (Anamika Khanna) द्वारा डिजाइन किया गया करिश्मा का पिंक अनारकली सूट इस फेस्टिव सीजन के लिए शानदार ऑप्शन है। ये लुक आपको ग्रेसफुल, सटल और ट्रेंडिंग दिखाएगा। दिवाली की पूजा या फैमिली डिनर के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है।

येलो साड़ी – पारंपरिक और मॉडर्न टच का मेल

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]Karisma Kapoor’s yellow saree (Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)  [/caption]

Advertisment

दिवाली पर साड़ी पहनने की सोच रही हैं? तो करिश्मा की येलो साड़ी (Yellow Saree) लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। उन्होंने इसे गोल्डन जूलरी, बिंदी और बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया है। लाइट मेकअप और स्माइल के साथ यह लुक आपको सबसे अलग बना सकता है।

Banarasi Saree Diwali 2025 Fashion Karisma Kapoor Ethnic Looks Karisma Kapoor Saree Karisma Kapoor Lehenga Diwali Outfit Ideas Traditional Fashion Inspiration Anarkali Suit Diwali Style Guide Bollywood Fashion 2025 Manish Malhotra Designs Ridhi Mehra Lehenga Anamika Khanna Suit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें