/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2024-10-30at8.54.12PM-ezgif.com-optiwebp.webp)
Diwali 2024: भोपाल में बाग मुगालिया एक्सटेंशन के गोधूलि पार्क में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों, बुजुर्गों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर पेड़ों की आरती उतारी और दीपक लगाए। आसपास की कई कॉलोनियों के निवासी इस अवसर पर एकत्र हुए और पेड़ों की पूजा करते हुए उन्हें दीपक समर्पित किए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-10-30-at-8.54.10-PM-e1730310372632-300x135.webp)
कार्यक्रम में शामिल बच्चों और बुजुर्गों ने कहा कि पेड़ों से हमें सांसें मिलती हैं, इसलिए हर जगह पेड़ों की पूजा और दीपक लगाना चाहिए।
6 सालों हर साल करते हैं आयोजन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-10-30-at-8.54.07-PM-e1730310292939-300x138.webp)
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से लोग यहां पेड़ों की आरती उतारकर दीपक लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में चट्टानी क्षेत्रों को तोड़कर नीम, पीपल, आम, बरगद और अमरूद जैसे कई प्रकार के पेड़ लगाए गए हैं, जो अब एक जंगल का रूप ले रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार होते हैं, बल्कि समुदाय में एकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
यह भी पढ़ें: दीपावली के उल्लास में डूबा भोपाल, जगमग रोशनी से नहाया शहर, गुलजार हुए बाजार, खरीदारी के लिए उमड़े लोग
बाग मुगालिया एक्सटेंशन के अध्यक्ष ने रखा आयोजन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2024-10-30-at-8.54.09-PM-e1730310347202-300x137.webp)
यह आयोजन कर्मचारी नेता और बाग मुगालिया एक्सटेंशन सोसायटी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने रखा। वे 6 साल से प्रकृति के साथ इस तरह दिवाली मनाते आ रहे हैं। उनका कहना है कि दिवाली पर पर्यावरण के लिए समर्पण ही असल मायने में हमारा त्यौहार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें