Advertisment

भोपाल में मनाई पर्यावरण को समर्पित दिवाली: पेड़ों की उतारी आरती, पार्क में पेड़ों के नीचे जलाए दिए

Diwali 2024: भोपाल में अनोखी दिवाली मनाई गई, पेड़ों की आरती उतारकर पर्यावरण के प्रति समर्पण दिखाया गया है।

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में मनाई पर्यावरण को समर्पित दिवाली: पेड़ों की उतारी आरती, पार्क में पेड़ों के नीचे जलाए दिए

Diwali 2024: भोपाल में बाग मुगालिया एक्सटेंशन के गोधूलि पार्क में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों, बुजुर्गों और स्थानीय निवासियों ने मिलकर पेड़ों की आरती उतारी और दीपक लगाए। आसपास की कई कॉलोनियों के निवासी इस अवसर पर एकत्र हुए और पेड़ों की पूजा करते हुए उन्हें दीपक समर्पित किए।

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम में शामिल बच्चों और बुजुर्गों ने कहा कि पेड़ों से हमें सांसें मिलती हैं, इसलिए हर जगह पेड़ों की पूजा और दीपक लगाना चाहिए।

6 सालों हर साल करते हैं आयोजन

publive-image

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से लोग यहां पेड़ों की आरती उतारकर दीपक लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में चट्टानी क्षेत्रों को तोड़कर नीम, पीपल, आम, बरगद और अमरूद जैसे कई प्रकार के पेड़ लगाए गए हैं, जो अब एक जंगल का रूप ले रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार होते हैं, बल्कि समुदाय में एकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें: दीपावली के उल्लास में डूबा भोपाल, जगमग रोशनी से नहाया शहर, गुलजार हुए बाजार, खरीदारी के लिए उमड़े लोग
Advertisment
बाग मुगालिया एक्सटेंशन के अध्यक्ष ने रखा आयोजन

publive-image

यह आयोजन कर्मचारी नेता और बाग मुगालिया एक्सटेंशन  सोसायटी के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने रखा। वे 6 साल से प्रकृति के साथ इस तरह दिवाली मनाते आ रहे हैं। उनका कहना है कि दिवाली पर पर्यावरण के लिए समर्पण ही असल मायने में हमारा त्यौहार है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स की दिवाली की खुशियां दोगुनी: विभाग के 47 अफसरों के प्रमोशन, पोस्टिंग बाद में होगी

Diwali 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें