Diwali 2024 Lal Kitab Ke Upay: दिवाली नजदीक है। इस दिन महालक्ष्मी को प्रसन्न करने और घर में सुख-समृद्धि के लिए लोग तरह-तरह के जतन और उपाय करते हैं।
ऐसे में यदि आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपके साथ मां लक्ष्मी (Maa Laxmi ke Upay) की कृपा पाने और आर्थिक समृद्धि के लिए लाल किताब के उपाय (Lal kirab ke Upay) बताने जा रहे हैं। जिन्हें करके आप भी अपनी किस्मत चमका सकते हैं। इस दिन दिवाली पर लाल कपड़े में पीली कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रखने से क्या होता है।
दीपावली की रात के टोटके, जाग सकती है सोई किस्मत
ऐसा माना जाता है कि दीपावली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण पर निकलती है। यही कारण है कि इस दिन घर के कोने-कोने को चमका कर लोग अपने घर में मां लक्ष्मी के आगमन का इंतजार करते हैं।
ऐसे में चलिए हम भी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं दिवाली पर भगवान की पूजा के साथ किए जाने वाले कुछ टोटके (Totke) । जो आपकी सोई किस्मत को भी चमका सकते हैं।
दीपावली की रात जरूर करें ये टोटके
लाल किताब में कई तरह के उपाय (Lal Kirab Remedies) बताए गए हैं। एक उपाय के अनुसार दिवाली की रात में शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी जरूर बजाएं।
एक और दूसरे उपाय में दीपावली पर सरसों के तेल का दीपक लें, उसमें लौंग डालकर जलाएं।
इसके बाद उसी दीपक से हनुमानजी की आरती करें।
इसके बाद इस दीपक को किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख आएं।
ऐसी मान्यता है, कि ऐसा करने से व्यक्ति के आने वाले सारे कष्ट टल जाते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2024: आज की गई खरीदारी का मिलता है तेरह गुना फल, कहां जलाया जाता है यमदीप, ये है पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त
लाल किताब के ये अचूक उपाय
1- दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने के बाद घर के हर कोने और मुख्यद्वार के बाहर शंख और घंटी जरूर बजाना चाहिए।
2- दिवाली पर एक सरसों के तेल का दीपक लें। फिर इसमें एक लौंग पर डालकर जलाएं। इसके बाद हनुमान जी की आरती करें। फिर इसी दीपक को किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख आएं।
3- दीपावली की शाम किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। आपको ध्यान रखना है इन चावलों की संख्या 21 से कम न हो और ध्यान रखें कि चावल साबित हों टूटे न हों।
4- दिवाली की मां लक्ष्मी की पूजा में पीली कौड़ियों का उपयोग जरूर करें। इनकी पूजा करने के बाद इसे लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रख लें।
5- दिवाली की शाम किसी भी मंदिर में जाकर झाड़ू का दान करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर की दरिद्रता दूर होती है।
6- मां लक्ष्मी को गुलाब की सुगंध प्रिय है। ऐसे में आप भी दिवाली के दिन महालक्ष्मी मंदिर में जाकर गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती दान करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ें: दिवाली के लिए बेस्ट है सारा तेंदुलकर के ये आसान हेयरस्टाइल, देखें यहां
नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।