Advertisment

Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर नहीं, 1 नवंबर को दीपावली मनाना सही, विद्वानों ने बताई ये बड़ी वजह, क्या कहता है शास्त्र

Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर नहीं, 1 नवंबर को दीपावली मनाना सही, विद्वानों ने बताई ये बड़ी वजह, क्या कहता है शास्त्र

author-image
Preeti Dwivedi
Diwali kab hai

Diwali kab hai , diwali-1-nov-ko-manegi

Diwali 2024 Date 1 Nov ko Manegi: इस बार दीपावली कब मनेगी, इस सवाल पर से अब संशय खत्म हो गया है। इस साल अमावस तिथि को लेकर चल रहे मतभेद पर अब विराम लग गया है। दरअसल दीपावली कब है (Diwali kab Hai) इसे लेकर सोमवार को इंदौर में ज्योतिष और विद्वत परिषद की बैठक हुई। जिसमें ये निर्णय लिया गया कि दीपावली 31 अक्टूबर को नही बल्कि 1 नवंबर को मनाई जाएगी।

Advertisment

1 नवंबर को ही क्यों मनेगी दीपावली

दीपावली की तिथि को लेकर चल रहे मतभेद को लेकर सोमवार को ज्योतिष और विद्वत परिषद की बैठक हुई। जिसमें 90 प्रति पंचांगकारों ने इस बात पर समर्थन दिया कि दीपावली 1 नवंबर को मनाया जाना उचित है। इंदौर के संस्कृत महाविद्यालय में विद्वानों और आचार्य की हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है। जिसमें विद्वानों ने कहा कि 1 नवंबर को दीप पर्व मनाना जाना शास्त्र सम्मत उचित है।

क्या कहते हैं विद्वान

मध्यप्रदेश वैदिक और विद्वत परिषद के वैदिक आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक के अनुसार सोमवार को मध्यप्रदेश ज्योतिष और विद्वत परिषद की ओर से विद्वानों का एक सम्मेलन हुआ। जिसमें सभी विद्वानों ने अपने-अपने मत रखे। इस बैठक में 90 प्रतिशत से अधिक विद्वानों ने अपना मत रखा कि 1 नवंबर को दीप पर्व मनाना शास्त्र सम्मत होगा।

इस साल 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को, दोनों ही दिन अमावस्या तिथि प्रदोष काल में है। ऐसी स्थिति में धर्म शास्त्रों का कहना है कि दो दिन अमावस्या होने पर दूसरे दिन दीपावली मनाई जानी चाहिए। ऐसे में 1 नवंबर शुक्रवार को दीपावली मनाई जाएगी। इस दिन स्वाति नक्षत्र है। प्रीति और आयुष्मान योग रहेगा। इसमें देश के 150 से अधिक पंचागकारों में से 90 प्रतिशत ने 1 नवंबर को दीपावली पर सहमति जताई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Mahalaya Amavasya 2024: महालया अमावस्या की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है सही तिथि, मुहूर्त और महत्व

diwali kab hai Diwali 2024 diwali kab manegi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें