Advertisment

Diwali 2023: MP के इस गांव की अनोखी मान्यता, दिवाली से 3 दिन तक गुर्जर समाज नहीं देखता ब्राह्मणों का चेहरा

Diwali 2023: MP के इस गांव की अनोखी मान्यता, दिवाली से 3 दिन तक गुर्जर समाज नहीं देखता ब्राह्मणों का चेहरा।

author-image
Bansal News
Diwali 2023: MP के इस गांव की अनोखी मान्यता, दिवाली से 3 दिन तक गुर्जर समाज नहीं देखता ब्राह्मणों का चेहरा

रतलाम। Diwali 2023: जिले के कनेरी गांव में सालो से गुर्जर समाज के लोग एक परंपरा का निर्वाह करते चले आ रहे है। जिसमें परंपरा को निभाते वक़्त कोई ब्राह्मण सामने नहीं आ सकता। साथ ही दीपावली के 3 दिन तक गुर्जर समाज के लोग ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देख सकते हैं।

Advertisment

हालांकि बदलते समय में शिक्षित युवाओं के साथ अब यह रूढ़िवादिता समाप्त भी होती जा रही है, लेकिन गुर्जर समाज अपनी परम्परा के चलते दीपावली के दिन श्राद्ध का सामूहिक आयोजन आज भी करते आ रहे हैं।

कई साल से निभा रहे परंपरा

भारत संस्‍कृति परंपरा की खान है और ऐसी ही एक परंपरा का सालों से निर्वाहन रतलाम जिले के गाँव कनेरी का गुर्जर समाज  कर रहा है, जो  दीपावली के दिन एक विशेष पूजा करते हैं।

दरअसल यह पूर्वाजों का श्राद्ध होता है, गुर्जर समाज दिवाली के दिन अपने पूर्वाजों का सामूहिक श्राद्ध करते है और सालों से इसी तरह यह परम्परा निभाते चले आ रहे हैं।

Advertisment

गांव में निकलता है चल समारोह

श्राद्ध से पहले गुर्जर समाज एकजुट होकर चल समारोह के रूप मे गाँव से बाहर की और निकलते है और गाँव से लगी नदी के किनारे पर श्राद्ध करते हैं।

गुर्जर समाज के लोग भोजन की थाली लेकर गाँव से लगी नदी के किनारे पहुँचते है, यहाँ पहले नारियल से हवन होता है। इसके बाद पानी में ज्वार के पोधे की एक लंबी बेल बनाते है, फिर कुछ लोग इन बेल बनाने वालो के हाथ के पास खाना रखते हैं और फिर एक साथ इस बेल को पानी मे छोड़ देते है।

गुर्जर समाज नदी किनारे इस श्राद्ध के बाद सामूहिक भोजन भी करते हैा, इसके बाद वापस एक साथ गाँव की और लोट जाते हैं।

Advertisment

गुर्जरों के सामने नहीं आते हैं ब्राह्मण

इस परम्परा के साथ एक मान्यता यह भी है की इस पूरी पूजा के दौरान गाँव में रहने वाले ब्राह्मण अपने घरों में बंद रहते है, क्योंकि इस प्रथा का निर्वहन करते समय कोई ब्राह्मण को गुर्जरों के सामने नहीं आना चाहिए।

ऐसा माना जाता है की ब्राह्मणों को श्राप मिला था की इस पूजा के दौरान यदि ब्राह्मण सामने आ जाए तो पूजा सफल नहीं होगी।  ,

हालांकि अब बदलते युग में शिक्षित युवाओ की सोच ने इस पुराणी रूढ़िवादिता को धीरे धीरे समाप्त किया है। लेकिन आज भी गांव के पुराने बुजुर्ग ब्राह्मण गुर्जरों की या परंपरा के चलते सहयोग करते हुए खुद ही अपने दरवाजे बंद भी रखते हैं।

Advertisment

शिक्षित युवा पीड़ी ने किया बदलाव

पुराने समय से चली आ रही परंपरा को कई सालों से निभाया जा रहा है,वहीं  शिक्षित युवा पीड़ी ने ब्राम्हणों का चेहरा न देखने की रूढ़िवादी परंपरा को ख़त्म करने के साथ गुर्जर समाज के श्राद्ध पूजा की संस्कृति और प्रथा को बचाने का भी काम किया है।

ये भी पढ़ें: 

Diwali Special Sweet Recipe: इस स्वादिष्ट मिठाई से बनाएं अपनी दिवाली को और खास, जानें इसे बनाने की विधि

Diwali 2023: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, फुलझड़ी से हुई भस्म आरती

Aadhar Card News: आधार कार्ड को करिए लॉक, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें प्रोसेस, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

Western Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

Diwali Shopping 2023: दिवाली पर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट्स, अभी करें रुख

Diwali 2023, Ratlam, Kaneri village, Gurjar community of Kaneri village,

ratlam diwali 2023 Gurjar community of Kaneri village Kaneri village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें