Diwali 2023 Puja Muhurat: शुक्रवार यानि 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार आने वाला है। इसे छोटी दीपावली भी कहती है, इसके बाद आएगा साल भर का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली। जी हां अगर आपको नहीं पता है तो बता दें इस बार 12 नवंबर को दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त स्थित लग्न में शाम के समय केवल दो घंटे के लिए आएगा। इसके अलावा घरों और दुकानों पर पूजन के लिए क्या अलग-अलग मुहूर्त रहेंगे, आइए जानते हैं पंडित राम गोविंद शास्त्री से।
दो घंटे के लिए रहेगी स्थिर लग्न
ज्योतिष आचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस साल दीपावली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन वैसे तो दिवाली पूजन के कई मुहूर्त रहेंगे लेकिन घरों में पूजा के लिए खास माना जाने वाला स्थिर लग्न शाम को 5:42 से 7:38 तक रहेगा।
Diwali 2023: धनतेरस से दिवाली तक, कहां जलाए जाते हैं 13 दीये, कौन से हैं वे स्थान, जानें
दिवाली की पूजा के लिए क्यों खास होता है स्थिर लग्न
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार हर कोई चाहता है कि घर में मां लक्ष्मी का स्थाई निवास रहे। इसलिए दिवाली की पूजा के लिए घरों में स्थिर लग्न में पूजा करना शुभ माना जाता है। इस बार वैसे तो स्थिर लग्न दो बार आएगा। पर शाम को आने वाला स्थिर लग्न केवल दो घंटे के लिए आएगा। तो वहीं दूसरा स्थिर लग्न का मुहूर्त रात में 12 बजे के बाद आएगा। जिसमें घर का पूजन किया जा सकेगा।
Diwali Gifts Ideas 2023: दिवाली पर अपनों के भेजें ये शानदार गिफ्ट्स,अपने हो जाएंगे खुश
दुकानों में पूजन का शुभ मुहूर्त
दुकानों में पूजन के लिए अलग मुहूर्त बताया गया है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार दोपहर में शुभ चौघड़िया से दुकानों में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक पूजन का शुभ मुहूर्त रहेगा।
Diwali Trending Kurti 2023: इस दिवाली वियर करें ये ट्रेंडिंग कुर्तियां, दिखेंगी सबसे ख़ास
दिवाली पूजन पूजा मुहूर्त
शुभ मुहूर्त घरों के लिए स्थिर लग्न: शाम 5:42 से 7:28
रात में स्थिर लग्न: 12:10 से 2:24 तक
दुकान के लिए शुभ चौघड़िया
दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक शुभ शुभ
शुभ अमृत चौघड़िया में शाम 6 से 9 तक
इस बार स्वाति नक्षत्र में आएगी दिवाली
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष दिवाली का त्योहार स्वाति नक्षत्र में और आयुष्मान योग में आएगा। जो इस बार की दीपावली को बेहद खास बनाने वाला है।
Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए, क्या नहीं, क्या कहते हैं ज्योतिष, धर्म
Mulank Numerology: धन-दौलत लेकर आते हैं इस तरीख को जन्मे लोग, क्या कहता है आपका मूलांक
Diwali 2023,Diwali 2023 in hindi, Diwali shubh muhurat, diwali puja shubh muhurat in hindi, sthir lagna, diwali tips, bansal news