Diwali 2023 Puja Samagri: रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली इस साल 12 नवंबर को है। इसके लिए महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में कितनी भी तैयारी कर लें कुछ न कुछ छूट ही जाता है। ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिवाली की पूजा सामग्री कौन-कौन सी हैं।
जिनके बिना दिवाली की पूजा अधूरी मानी जाती है। तो चलिए डायरी उठाकर फटाफट नोट कर लें पूजा सामग्री। चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी की पूजा के लिए कौन सी 10 चीजें बेहद जरूरी है।
दिवाली की पूजा सामग्री
हिन्दू कलेंडर के अनुसार दिवाली Diwali 2023 Date का त्योहार कार्तिक मास में अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल 12 नवंबर को दिवाली है। हर किसी को इसका त्योहार का इंतजार रहता है। सुख-समृद्धि के लिए खास माना जाने वाला ये त्योहार सभी को खुशी देता है।
दिवाली पूजा के लिए जरूरी 10 चीजें
1- मां लक्ष्मी-गणेश के साथ ग्वालिन की मूर्ति
दिवाली का पूजन ही मां लक्ष्मी के लिए ही होता है। इसलिए इस दिन मां-लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति की साथ-साथ ग्वालिन की प्रतिमा लेना न भूलें।
2- श्रीयंत्र
पूजा की दूसरी जरूरी चीज है श्रीयंत्र। श्रीयंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे दिवाली की पूजा में श्रीयंत्र जरूर रखना चाहिए। दिवाली की रात इसे घर के मंदिर में जरूर स्थापित करें।
3- मां लक्ष्मी के चरण चिह्न
दिवाली पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी के चरण कमल घर के मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर में स्थाई निवास करती हैं।
4- भगवान कुबेर देव की प्रतिमा
दिवाली पूजन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर के लिए खास माना जाता है। यदि आप भी मार्केट जाने वाले हैं तो इस दिन भगवान कुबेर की मूर्ति या फोटो लाना न भूले।
5- दक्षिणावर्ती शंख
दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा में दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखें। इस शंख में केसर मिश्रित दूध भरकर अभिषेक करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
6- मोती शंख
कहते हैं दिवाली पर मोती शंख जरूर लेना चाहिए। इसे पूजा के बाद अपनी तिजोरी में रखने से आपकी तिजोरी हमेशा पैसे से भरी रहती है।
7- पारद लक्ष्मी की प्रतिमा
पारद यानी पारे से बनी लक्ष्मी प्रतिमा बहुत ही शुभ मानी जाती है। दिवाली के दिन इसे खरीद कर लाएं और पूजा में इसे जरूर रखें।
8- पीली कौड़ी
कहते हैं कौड़ी मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होती हैं। पीली कौड़ी समुद्र से मिलती है और कहा जाता है कि मां लक्ष्मी भी समुद्र से प्रकट हुई थीं। ऐसे में दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन में पीली कौड़ी रखने से मां लक्ष्मी का आर्शीवाद मिलता है।
9- कमल गट्टा
कमल के फूल और कमल गट्टा के बिना मां लक्ष्मी जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। कमल गट्टे से बनी माला से मां लक्ष्मी के मंत्रों का जप करना भी इस दिन बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में दिवाली पूजा में लक्ष्मी जी के साथ ही कमल गट्टे की माला जरूर रखें।
10- नारियल
श्रीफल यानि नारियल, जो मां लक्ष्मी का बेहद प्रिय फल है। इसलिए माना जाता है कि दिवाली पर नारियल मां लक्ष्मी के दिवाली पूजन में जरूर शामिल करें।
Narak Chaturdashi 2023: कब है नरक चतुर्दशी, जानिए क्या है इस दिन यमराज की पूजा का महत्व
Dhanteras 2023: कल धनतेरस पर खरीदना न भूलें ये खास चीज, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।
Diwali 2023, Puja Samagri, Diwali 2023 Puja Samagri in hindi, Diwali puja things, diwali puja material, hindi news, bansal news