Diwali 2023: दिवाली का त्योहार नजदीक है। हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में ये रोशनी का त्योहार खुशियां लेकर आए। ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे संकेत भी होते हैं जिनसे पता चलता है कि आपके द्वार पर मां लक्ष्मी दस्तक देने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार ऐसी कौन सी चीजें हैं जो दिवाली के दिन दिखना शुभ मानी जाती हैं।
दिवाली पर कौवा और उल्लू
ऐसी मान्यता है कि यदि दिवाली के दिन घर के बाहर या छत पर आपको कौवा (Crow) दिखे तो समझिए आपके घर मेहमान का आगमन होने वाला है। इसके अलावा यदि इस दिन आपको रात में उल्लू दिख जाए तो आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।
दिवाली पर छिपकली का दिखना
वैसे रोजाना घर में छिपकली का दिखना आम बात हो जाती है। लेकिन यदि दिवाली के दिन घर में या घर के मंदिर में छिपकली (Lizard) दिख जाए तो समझिए आप पर मां लक्ष्मी मेहरबान होने वाली हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो छिपकली देखकर उसे प्रणाम जरूर करें।
Lizard: इस दिन घर के मंदिर में काली छिपकली का दिखना, किस बात का है संकेत
दिवाली पर बिल्ली का दिखना
कहते हैं दिवाली में अगर बिल्ली (Cat) आपके सामने आ जाए तो मान लीजिए कि ये माता लक्ष्मी के आने के संकेत हो सकते है। आपके भाग्य के लिए भी शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन बिल्ली को भगाने की भूल न करें।
दिवाली पर छंछूदर का दिखना
दिवाली के दिन छछूंदर (Moles) का दिखाई देना शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपको दिवाली के दिन छछूंदर दिख जाए तो आपको धन का लाभ हो सकता है।
केसरिया रंग की गाय का दिखना
हर तीज त्योहार पर गाय (Cow) की पूजा की जाती है। ऐसा करना शुभ माना जाता है। अगर आपको दिवाली के दिन केसरिया रंग की गाय दिखाई देती है, तो यह बेहद शुभ माना जाता है। इसे सुख-समृद्धि का संकेत माना जाता है।
diwali 2023, diwali 2023 in hindi, diwali good time sign in hindi, lizard, owl, cow, Moles, bansal news, money tips