Diwali 2023 5-Star Rating Cars: 12 नवंबर को दिवाली आने वाली है तो वहीं पर इस मौके पर अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है औऱ मार्केट में मौजूद ढेरों कारों के मॉडल को लेकर कंफ्यूज है तो यह आर्टिकल आपको सही और लेटेस्ट कार खऱीदने में हेल्प करेगा।
कार खरीदने के लिए चुनें 5-Star Rating Cars के ऑप्शन
यहां पर कार खरीदने के लिए अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाली कार खऱीदते है तो लंबी ड्यूरैबिलिटी के साथ सेफ्टी फीचर्स देते है। ये कार चाइल्ड और एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए सबसे ज्यादा नंबर पाने वाली कार होती है।
इन कारों में टाटा मोटर्स के कई मॉडल आए है जो खरीदने पर कूल लुक देते है इन्हें Global NCAP से रेटिंग की गई है जो आपके Bucket List में आप चुन सकते है।
जानते है कौन सी कार खरीदना है सही
यहां पर दी गई इन कारों के ऑप्शन में से आप अपने लिए बेहतर कार का चुनाव कर सकते है।
1-Volkswagen Virtus/Skoda Slavia
इसमें कार Volkswagen Virtus की बात करें तो, कार में 1 और 1.5 लीटर का इंजन ऑप्शन मिलता है। सेफ्टी के भी शानदार फिचर्स है इसे आप 19.29 लाख रुपए तक में खरीद सकते है।
इसके अलावा अगर आप स्कोडा की Skoda Slavia कार खरीदने का मन बना रहे है तो शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.12 लाख रुपए है। सेफ्टी के लिए भी यह कार अच्छी है।
2-Tata Harrier/Safari Facelift 2023
अगर आप टाटा मोटर्स की कार के किसी लेटेस्ट मॉडल को खऱीदना चाहते है तो आपके लिए टाटा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन बेहतर विकल्प हो सकते है। इन दोनों कारों में सेफ्टी फीचर्स मिलते है तो वहीं पर दोनों कार को Bharat NCAP में भी टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।
इन दोनों नई कार को Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है।
3-Volkswagen Taigun/Skoda Kushaq
अगर आप Volkswagen की एक और कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए बेहतरीन मॉडल में Volkswagen Taigun कार अच्छे ऑप्शन में मिल सकती है। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 20.01 लाख रुपए तक जाती है।
इसके अलावा अगर आप Skoda Kushaq कार का ऑप्शन चुनते है तो एक्स-शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.76 लाख रुपए तक जाती है. ये दोनों ही कार 5 स्टार रेटिंग के साथ आती हैं।
4- Mahindra Scorpio N
अगर आप महिंद्रा के किसी कार मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे है तो महिंद्रा की नई वाली स्कॉर्पियो का ऑप्शन चुन सकते है। इसे भी अच्छी रेटिंग मिली है इसे खरीदने के लिए कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.26 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.54 लाख रुपए तक जाती है।
इसके अलावा कार में अगर आप कार भी चाइल्ड और एडल्ट प्रोटेक्शन का ऑप्शन चाहते है तो बेहतर परिणाम मिलते है।
5- Hyundai Verna
Hyundai की कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप नई कार में Hyundai Verna कार खरीद सकते है। इस कार को खरीदने के लिए शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपए तक खर्च करना पड़ता है। इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है, यानी कि कार में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी जबरदस्त है।
ये भी पढ़ें
Strange Stories of Temples: एक रात में बने हैं ये 4 मंदिर, जानें इनके पीछे का रहस्य
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले लागू हो जाएगा GRAP-3? जानें यहां
Diwali 2023, global ncap 5 star rating cars, safest cars, tata harrier, tata safari facelift launch, mahindra scorpio N, hyundai verna