Advertisment

Diwali 2022: जानिए दीवाली के दिन रोटी के चूरमा का क्यों लगता है भोग ? इस तरह मिनटों में करें ऐसे तैयार

author-image
Bansal News
Diwali 2022: जानिए दीवाली के दिन रोटी के चूरमा का क्यों लगता है भोग ?  इस तरह मिनटों में करें ऐसे तैयार

Diwali 2022: देशभर में दीवाली का त्योहार जहां पर 24 अक्टूबर को देशभर में मनाया जा रहा है वही पर इस मौके को खास बनाने के लिए कई तरीके है तो वहीं पर आज दीवाली के दिन की मान्यता में रोटी से बने चूरमा का भोग भगवान को लगाया जाता है। परंपरा के अनुसार के इस मौके पर बनाने के लिए आपको रोटी, देसी घी, शक्कर और खसखस की जरूरत होगी. ये चूरमा बहुत ही स्वादिष्ट होता है. इसे आप आसानी से बना सकते हैं।

Advertisment

जानें क्या है इसकी मान्यता

आपको बताते चलें कि, दीवाली के दिन चूरमा का भोग भगवान हनुमान को लगाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि अयोध्या में जाकर सबसे पहले भगवान हनुमान ने भरत जी को सूचना दी थी कि श्री राम आ रहे हैं. शुभ संदेश देने वाला पूजनीय होता है. इसलिए भगवान हनुमान जी की पूजा भी इस दिन विशेष रूप से की जाती है. इस दिन हनुमान जी को चूरमा का भोग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा करने से सारे दुख दूर होते हैं. नकारात्मकता दूर होती है. जीवन में सुख-सृमद्धि आती है. भगवान हनुमान को अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता के रूप में भी जाना जाता है. भगवान हनुमान की पूजा करने से आठ प्रकार की सिद्धियां और नौ प्रकार की निधियां साकार हो जाती हैं

जानिए क्या चाहिए सामग्री

आपको स्वादिष्ट चूरमा बनाने के लिए आपकी रसोई में ही मौजूद सामग्रियों की आवश्यकता होगी जिसमें

5 रोटी

5 से 6 चम्मच शद्ध देसी घी

पिसी हुई चिनी या गुड़ स्वादअनुसार

3 से 4 चम्मच खसखस

ऐसे बनाएं

यहां पर आप इसे बनाने के लिए रोटी को मसलकर दरदरा कर लें. अब एक पैन में घी गर्म करें, जिसमें इसके बाद पैन में रोटी का चूरा और खसखस के साथ पिसी हुई चिनी या गुड़ स्वादअनुसार डालें। इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं जिसके बाद आप गैस बंद कर दें। चूरमा को हाथों से मसल कर आप मुलायम कर इसे परोस सकते है।

Advertisment
दिवाली दिवाली 2022 atta churma recipe churma ladoo recipe Churma or Choorma recipe Churma Recipe churma recipe hindi churma recipe with jaggery How to make Churma Rajasthani Churma Recipe Rajasthani Churma Recipe at Home roti churma recipe चूरमा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें