लखनऊ, 17 जनवरी ( भाषा) राजधानी के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के शहज़ादपुर गांव में रविवार की सुबह कथित तौर पर हत्या कर फेंकी गई एक दिव्यांग महिला (40) की लाश पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस के अनुसार महिला के घर से कुछ दूरी पर ही उसका शव मिला है।
पुलिस उपयुक्त ( दक्षिण) रवि कुमार ने बताया,“मृतका की पहचान रेखा अवस्थी के रूप में हुई है। कान और आंख से दिव्यांग रेखा अपने दो भाइयों के साथ रहती थी और तीनों अविवाहित थे।“
उन्होंने बताया कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है।
कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टतया दुष्कर्म के संकेत नहीं मिले हैं, मामले की जांच की जा रही है।
भाषा आनन्द धीरज
धीरज