Advertisment

Divyang Rail Passengers: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला ! अब दिव्यांगजनों के लिए पहचान पत्र होगें डिजिटल, जानें क्या होगी प्रक्रिया

author-image
Bansal News
Divyang Rail Passengers: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला ! अब दिव्यांगजनों के लिए पहचान पत्र होगें डिजिटल, जानें क्या होगी प्रक्रिया

Divyang Rail Passengers: भारतीय रेलवे जहां अपने यात्रियों के लिए समय-समय बदलाव करती रहती है तो वहीं पर रेलवे में दिव्यांगजनों के लिए बड़ी खास खबर सामने आई है जहां पर मध्य रेल ने 1 अक्टूबर, 2022 से दिव्यांगजनों को फोटो पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए "दिव्यांगजन मॉड्यूल" लॉन्च किया है। जी हां जल्द ही अब आवेदन से लेकर फोटो पहचान पत्र जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो गई है।

Advertisment

जाने कैसे जारी होगा ये डिजिटल आईडी कार्ड

आपको बताते चलें कि, अब दिव्यांगजनों को फोटो पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए डिविजन हेडक्वार्टर पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी जिसके अलावा अब http://divyanangjanid.indianrail.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद दिव्यांग यात्रियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे रियायत प्रमाण पत्र, फॉर्म, फोटोग्राफ, विकलांगता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि का प्रमाण, पता और फोटो आईडी अपलोड करना होगा।

क्या होगी प्रक्रिया 

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एक प्रोसेस से गुजरना होगा
  • फोटो पहचान पत्र एप्लिकेशन के वेरिफिकेशन और अप्रूवल के बाद फोटो पहचान पत्र डिजिटल रूप से दिव्यांग यात्रियों को जारी कर दिया जाएगा.
  • फोटो पहचान पत्र को दिव्यांगजन वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं.
  • दिव्यांग यात्री मध्य रेलवे द्वारा शुरू की गई इस शानदार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
  • बताते चलें कि भारतीय रेल, देश के दिव्यांग यात्रियों के लिए फोटो पहचान जारी करता है.
  • इस फोटो पहचान पत्र के जरिए दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने पर किराए में छूट मिलती है.
Indian Railways भारतीय रेलवे central railways Divyang दिव्यांग concession for divyang concession for divyang passengers concession for divyang rail passengers concession for divyang train passengers differently-abled differently-abled passengers differently-abled rail passengers differently-abled train passengers divyang concession divyang rail passengers divyang train passengers Senior citizen concession दिव्यांग के लिए रियायत दिव्यांग ट्रेन यात्री दिव्यांग रियायत दिव्यांग रेल यात्री मध्य रेलवे वरिष्ठ नागरिक रियायत विकलांग विकलांग ट्रेन यात्री विकलांग यात्री विकलांग रेल यात्री
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें