Advertisment

Humanity Trending Video: सड़क पार कर रही थी दिव्यांग लड़की! महिला ने इस तरह की मदद, देंखे वीडियो

तभी अचानक एक महिला मदद के लिए आगे आती है. किस तरह से महिला बच्ची की मदद करती हैं, ये आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए.

author-image
Lokesh Rajput
Humanity Trending Video: सड़क पार कर रही थी दिव्यांग लड़की! महिला ने इस तरह की मदद, देंखे वीडियो

Humanity Trending Video: ये कहावत तो आपने ज़रूर सुनी होगी कि "जरुरतमंदों की मदद करने से ईश्वर आपकी मदद ज़रूर करता है". अक्सर लोगों को जरुरतमंदों की मदद करते हुए भी देखा गया है. कई बार तो सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें लोग एक दूसरे की मदद करते हुए दिखाई दे जाते है.

Advertisment

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक महिला बीच सड़क पर आकर इस दिव्यांग लड़की की मदद करती है. दरअसल, बच्ची का एक पैर फ्रैक्चर है, वह एक पैर से सड़क पार करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे रही हैं. तभी अचानक एक महिला मदद के लिए आगे आती है. किस तरह से महिला बच्ची की मदद करती हैं, ये आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए.

देंखे वायरल वीडियो

https://twitter.com/cctvidiots/status/1652930094451798016?s=20

महिला की हो रहीं तारीफ

इस वायरल वीडियो में दिख रही एक लड़की अपने टूटे हुए पैर से डंडे के सहारे सड़क पार करती हुई नज़र आ रही है. जैसे ही ये बीच सड़क पर पहुंचती है, वैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाती हैं. तभी लड़की ये देखकर घबरा जाती है.

इस बीच पास ही में खड़ी एक महिला ये देखकर दौड़ते हुए आती है और हाथ देकर गाड़ियों को रुकने का इशारा करती है. फिर ये महिला इस लड़की को अपनी पीठ पर बिठाकर सड़क क्रॉस करा देती है. अब ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि यूजर्स महिला की तारीफ कर रहे है.

Advertisment

ट्विटर पर (@cctvidiots) नामक अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कमेंट के जरिये यूजर्स महिला की तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "Great woman". तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "Beautiful scene".

ये भी पढ़ें:

Indian Railways: एक अनोखा रेलवे स्टेशन! जहां 2 KM है, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 के बीच की दूरी

Room For Rent: 12वीं में नंबर थे कम! तो मकान मालिक ने रेंट पर नहीं दिया कमरा, हैरान कर देने वाला मामला

Advertisment
Viral Video Humanity Humanity Trending Video Humanity Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें