/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/divya-ghosla-kumar.jpg)
Divya Khosla Kumar Injured: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। वह शूटिंग के दौरान घायल हो गई है। सोशल मीडिया पर दिव्या खोसला कुमार ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके चेहरे पर लगे चोट के निशान स्पष्ट देखे जा सकते है। दिव्या खोसला कुमार को अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान चोट लगी है, वह लोहे की ग्रिल से टकरा गईं, जिसकी वजह से उनके गाल की हड्डी गंभीर रूप से चोटिल हुई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/335586476_234687109012784_2337587477346146381_n-447x559.jpg)
अपने चोटिल होने की जानकारी दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टग्राम से पोस्ट करते हुए दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/336038839_158211323754282_6006845270337553103_n-447x559.jpg)
दिव्या खोसला कुमार चोटिल होने के बाद भी ने अपने काम को रुकने नहीं दिया और उन्होंने पूरे डेडिकेशन के साथ अपने शूट पूरा किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/336161605_913669466502048_3447851122036905295_n-448x559.jpg)
पोस्ट में लिखा, 'मेरे आगामी प्रोजेक्ट के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान बुरी तरह से घायल हो गयी हूँ । लेकिन शो चलता रहना चाहिए। आप सभी के आशीर्वाद और हीलिंग एनर्जी की बेहद आवश्यकता है।' दिव्या के चोटिल होने के बाद उनके फैंस जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें