Advertisment

Himachal Pradesh : हिमाचल कैबिनेट के नए मंत्रियों में हुआ विभागों का बंटवारा ! जानें किसे क्या मिला प्रभार

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्रियों के बीच बुधवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया

author-image
Bansal News
Himachal Pradesh :  हिमाचल कैबिनेट के नए मंत्रियों में हुआ विभागों का बंटवारा ! जानें किसे क्या मिला प्रभार

शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्रियों के बीच बुधवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया और उनमें से सबसे युवा विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण, युवा और खेल विभागों का प्रभार दिया गया है। सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र हैं।

Advertisment

जानें किसे क्या मिला प्रभार

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सलाह पर मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया। धनी राम शांडिल्य को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार विभागों का प्रभार दिया गया है। शांडिल्य 2012 से 2017 तक राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थे।कांगड़ा जिले से एकमात्र मंत्री चंदर कुमार को कृषि एवं पशुपालन विभाग मिला है वहीं हर्षवर्धन चौहान को उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष विभाग दिया गया है। आदिवासी किन्नौर जिले के जगत सिंह नेगी को राजस्व, बागवानी और जनजाति विकास विभाग दिया गया है जबकि रोहित ठाकुर को उच्च, प्रारंभिक, तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का कार्यभार दिया गया है।

ये मंत्री संभालेंगे ये विभाग

अनिरुद्ध सिंह ग्रामीण विकास और पंचायती राज का कामकाज देखेंगे। सुक्खू ने वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, नियोजन, कार्मिक विभागों के साथ ही उन सभी विभागों को अपने पास रखा है जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें जल शक्ति, परिवहन और भाषा एवं कला और संस्कृति विभाग सौंपा गया था।

himachal himachal news himachal pradesh himachal pradesh news himachal pradesh election 2022 himachal cm himachal election result himachal pradesh cm himachal pradesh election result himachal pradesh elections himachal pradesh chief minister himachal pradesh new cm cm of himachal pradesh himachal pradesh cabinet himachal pradesh cabinet expansion himachal pradesh cabinet ministers old pension scheme in himachal pradesh places to visit in himachal pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें