Advertisment

बिलासपुर में एसडीएम का एक्‍शन: सीमांकन में गड़बड़ी कर पटवारी ने बना दी दो रिपोर्ट, शुरुआती जांच में दोषी; अब निलंबित

Bilaspur Patwari Suspend: सीमांकन में गड़बड़ी कर पटवारी ने बना दी दो रिपोर्ट, शुरुआती जांच में दोषी; अब निलंबित

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Patwari Suspend

Bilaspur Patwari Suspend

Bilaspur Patwari Suspend: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर में एक पटवारी ने बड़ा कारनामा कर दिया। बिलासपुर जिले के बेलगहना तहसील के ग्राम डाडबछाली में पटवारी ने एक ही जमीन का सीमांकन किया। जमीन का सीमांकन करने के बाद दो रिपोर्ट सौंपी। यह दोनों रिपोर्ट में अंतर पाया गया। इस पर कलेक्‍टर ने सीमांकन के दौरान गड़बड़ी के आरोप में पटवारी को सस्‍पेंड (Bilaspur Patwari Suspend) करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई बिलासपुर कलेक्‍टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कोटा ने सस्‍पेंड कर दिया।

Advertisment

बिलासपुर जिले के बेलगहना तहसील (Bilaspur Patwari Suspend) के ग्राम डाडबछाली का मामला है। जहां पटवारी रामनरेश बागड़ी ने ग्राम मटसगरा में पदस्थ थे। तभी ग्राम मटसगरा की भूमि खसरा नंबर 285/1, 37/1 और 37/2 का सीमांकन किया। यह जमीन सुरेश कुमार पिता फूलसिंह मरावी के स्वामित्व में थी। पटवारी ने इसका सीमांकन किया और दो अलग-अलग रिपोर्ट पेश की, जो कि आपस में मिल नहीं रही थी।

मामले की कराई गई थी जांच

Bilaspur Patwari Suspended

जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल 2017 को स्थल निरीक्षण में जानकारी दी कि सुरेश कुमार की भूमि कब्‍जा मुक्‍त है। इसके बाद 20 अप्रैल 2017 को तहसीलदार (Bilaspur Patwari Suspend) कोटा को रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट में पटवारी ने जनकराम पिता चमरू सिंह द्वारा भूमि खसरा नंबर 285/1 पर 0.35 एकड़ पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की जानकारी दी। 12 दिन के अंतराल में दो अलग तरह की रिपोर्ट सामने आई। इस पर अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर ने विभागीय जांच कराने का आदेश जारी किया।

ये खबर भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति का छत्‍तीसगढ़ दौरा: आज रायपुर रिंग-रोड 1 पर बंद रहेंगे वाहन, दो दिन प्रदेश में रहेंगी प्रेसिडेंट मुर्मू

Advertisment

पटवारी को किया सस्‍पेंड

इस मामले की जांच चलती रही। इसके बाद जांच में पटवारी (Bilaspur Patwari Suspend) रामनरेश बागड़ी ने सीमांकन की रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने में गड़बड़ी की। इस पर प्रशासन ने इस अनियमितता को गंभीरता से लिया। इसके बाद 24 अक्टूबर को पटवारी रामनरेश बागड़ी को सस्‍पेंड कर दिया। इसको लेकर एसडीएम ने आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी मुख्यालय बेलगहना तहसील कार्यालय में काम करेंगे।

सौंपा गया अतिरिक्‍त प्रभार

बेलगहना तहसील पटवारी हल्का नं. 43 सोनसाय नवागांव पटवारी अमित पाण्डेय को पटवारी हल्का नम्बर 03 ग्राम डाड़बछाली का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही पटवारी रामनरेश बागड़ी के विरूद्ध विभागीय जांच को लेकर बेलगहना तहसीलदार अभिषेक राठौर को अपॉइंट किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Weekly Horoscope 2024: मेष, वृष, मिथुन, कर्क के लिए कैसा होगा 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक का सप्ताह

Advertisment
chhattisgarh news hindi news bilaspur news Bilaspur Collector CG news Bansal News CG Politics cg politics news Bilaspur Patwari Suspend Bilaspur Revenue Department Demarcation of land
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें