Advertisment

Balrampur News: सहकारी बैंक में 1.33 करोड़ की गड़बड़ी लेकिन टीआई और हवलदार सस्‍पेंड, जानें ऐसा क्‍या हुआ!

Balrampur News: सहकारी बैंक में 1.33 करोड़ की गड़बड़ी लेकिन थाना प्रभारी और हवलदार सस्‍पेंड, जानें ऐसा क्‍या हुआ!

author-image
Sanjeet Kumar
Balrampur News

Balrampur News

Balrampur News: छत्‍तीसगढ़ सरगुजा संभाग के बलरामपुर में केंद्रीय सहमकारी बैंक में बड़ी गड़बड़ी हुई है। इस मामले में थाना प्रभारी के द्वारा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया।

Advertisment

इस बड़बड़ी मामले में आरोपियों को बचाने के आरोप में आईजी सरगुजा ने थाना प्रभारी और हवलदार को सस्‍पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर (Balrampur News) जिले में रामानुजगंज केंद्रीय सहकारी बैंक (Cooperative Bank Ramanujganj Scam) में 1 करोड़ 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था।

इसका खुलासा ऑडिट में हुआ था। इस मामले में थाने में शिकायत के बाद थाना प्रभारी और हवलदार ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी और शिकायत जब आईजी के पास पहुंची तो उन्‍होंने टीआई और हवलदार को सस्‍पेंड कर दिया।

Advertisment

एफआईआर में छेड़छाड़ का आरोप

Cooperative Bank Ramanujganj Scam

जानकारी मिली है कि रामानुजगंज केंद्रीय सहकारी बैंक (Cooperative Bank Ramanujganj Scam) जिला बलरामपुर (Balrampur News) में गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

इस एफआईआर में रामानुजगंज थाना प्रभारी और हवलदार के द्वारा छेड़छाड़ की गई। इस शिकायत पर आईजी सरगुजा ने सस्‍पेंड कर दिया। इसकी पुष्टि एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडे के द्वारा की गई है।

बैंक में 1.33 करोड़ के घोटाले का यह है पूरा मामला, जानें क्‍या था घटनाक्रम

Advertisment

केसीसी के करोड़ों रूपए दूसरे खाते में भेज दिए

सरगुजा संभाग के बलरामपुर (Balrampur News) जिले में रामनुजगंज है। जहां सहकारी बैंक में वर्ष 2023 में एक करोड़ 33 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है।

इसमें यह खुलासा हुआ कि केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन के रुपए में करोड़ों की गड़बड़ी की गई है। जहां यह लोन की राशि दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई।

शाखा प्रभारी की रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने तत्‍कालीन शाखा प्रबंधक और दो कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। दोनों कैशियरों को अरेस्‍ट कर लिया है।

Advertisment

रिकॉर्ड में दूसरे खाते में भेजी गई राशि

Cooperative Bank Ramanujganj scam accused arrested

सहकारी बैंक (Cooperative Bank Ramanujganj Scam) के अरजविन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा रामानुजगंज थाने में शिकायत (Balrampur News) कराई। इस शिकायत में बताया कि सहकारी बैंक रामानुजगंज के तत्‍कालीन प्रबंधक शंकर राम भगत, कैशियर विजय उइके और राजेश पाल कार्यरत थे।

उस दौरान इस शाखा से केसीसी लोन में कई गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थी। इस मामले की जांच में खुलासा हुआ कि केसीसी लोन और समितियों की राशि दूसरे खातों में ट्रांसफर की गई है।

अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई राशि

इस मामले की जब जांच की गई तो सामने आया कि मनोज विश्वास के बैंक अकाउंट (Balrampur News) में 63 लाख 82 हजार रुपए और तीन दूसरे अकाउंट में क्रमश: 6.90 लाख रुपए, 5.94 लाख रुपए, 9.03 लाख रुपए, देव आशीष सिकदार के अकाउंट में 2.70 लाख रुपए,1.55 लाख रुपए, राधे ट्रेडर्स (प्रोपराईटर पंकज विश्वास) के अकाउंट में 7.34 लाख रुपए भेजे गए।

इस अकाउंट (Balrampur News) को पंकज विश्वास चला रहा था। पंकज विश्‍वास जो कि इसी बैंक में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। इसके अलावा शंकर राम भगत पूर्व प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा रामानुजगंज की आईडी से 97 लाख 30 हजार रूपए, पूर्व कैशियर विजय उईके और राजेश पाल की आईडी से उक्‍त राशि समायोजित की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: कोरबा से आई दिलचस्प तस्वीर: गहरे कुएं में हाथी को गिरने से ग्रामीणों ने बचाया, ऐसे बचाई जान!

समितियों के खाते में निकाली गई राशि

जानकारी मिली है कि बलरामपुर (Balrampur News) समितियों के बचत खाते से सच्चिदानंद तिवारी के बचत खाते में मिलाया। इसके माध्‍यम से 36 लाख 28 हजार रुपए का एडजस्‍टमेंट किया।

जांच में पता चला कि किसी भी समिति से कोई आवेदन प्रस्‍ताव नहीं लिया, और न ही कोई आहरण (Cooperative Bank Ramanujganj Scam) राशि का बिल लिया गया। इस मामले में रामानुजगंज (Balrampur News) थाना प्रभारी और और हवलदार ने एफआईआर में छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इस आरोप में दोनों को सस्‍पेंड कर दिया है।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News constable suspended CG Crime News balrampur news surguja news cg crime surguja CG News Central Cooperative Bank police station in-charge suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें