दमोह। जिले की राजनीति में 21 जुलाई को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला पथरिया विधानसभा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कटारे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। धर्मेंद्र कटारे दल बल के साथ विशाल रैली लेकर दमोह से भोपाल पहुंचे उनके काफिले में 500 के करीब वाहन शामिल थे।
कमलनाथ के सामने ली सदस्यता
उन्होंने PCC चीफ कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। धर्मेंद्र कटारे शुरू से बीजेपी के नजदीकी माने जाते थे। हालांकि इसके पहले उन्होंने अभी तक कभी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की थी। लेकिन शुक्रवार को अचानक उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उनके कांग्रेस में शामिल होने के साथ इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस पथरिया से प्रत्याशी बना सकती है।
वर्तमान में पथरिया से रामबाई है विधायक
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दमोह जिले के अंतगर्त आने वाली पथरिया विधानसभा की सीट बसपा के खाते में गई थी। यहां पर बसपा ने रामबाई सिंह परिहार को अपना प्रत्याशी बनाया था। रामबाई ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी। बता दें कि रामबाई में अपने तेज-तर्रार बयानों के कारण अक्सर ही सुर्खियों में रहती है।
दमोह में कांग्रेस को मिलेगी मजबूती
धर्मेंद्र कटारे बटियागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में रोजगार सहायक के पद पर भी रह चुके हैं बता दें कि कटारे ने अपनी पत्नी मंजू कटारे को पिछले चुनाव में किशनगंज क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवार बनाया जिसमें मंजू लता बड़े अंतर से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी। इसके बाद में वह जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी बन गई थी। दोनों अभी तक निर्दलीय थे किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं किया था।
ये भी पढ़ें:
यूपीएससी ने ईपीएफओ परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित, यहां देखें UPSC EPFO Result 2023
Bihar News: मणिपुर के बाद बिहार में भी इंसानियत शर्मसार, जानें क्या है पूरा मामला
Flipkart Big Saving Days : 23 जुलाई से शुरू हो रहा Big Saving Days, इन गैजेट पर मिलेगी बम्पर छूट