/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-District-president-election-2.jpg)
हाइलाइट्स
चारों जिला पंचायतों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत
खंडवा में बराबर वोट मिलने के बाद लॉटरी से चुनाव
सिवनी में कांग्रेस के राकेश सनोड़िया बने उपाध्यक्ष
District Panchayat president election: एमपी में चार जिला पंचायतों में खाली पड़े अध्यक्ष पदों के लिए आज चुनाव हुए. चारों जिला पंचायतों में बीजेपी ने बाजी मारी है. चारों जगह पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है. सीहोर, जबलपुर में प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत हुई. वहीं खंडवा जिला पंचायत में लॉटरी से अध्यक्ष का फैसला हुआ. अशोकनगर में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने एकतरफा जीत दर्ज की.
ये भी पढें: Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर एमपी में 150 गिरफ्तारियां, जानें सुबह कक्का जी को क्यों कर दिया रिहा
इन प्रत्याशियों का अध्यक्ष पद पर कब्जा
सीहोर में रचना मेवाड़ा अध्यक्ष बनीं. जबलपुर में आशा मुकेश गोटिया, खंडवा में पिंकी वानखेड़े और अशोकनगर में राव अजय प्रताप सिंह यादव जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा किया. वहीं सिवनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस के राकेश सनोड़िया उपाध्यक्ष चुने गए
खंडवा में लॉटरी से हुआ चुनाव
खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का फैसला लॉटरी से हुआ है. जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी पिंकी वानखेड़े का नाम आया. खंडवा में 16 जिला पंचायत सदस्य हैं. कांग्रेस समर्थित नानकराम बरवाहे और बीजेपी समर्थिक पिंकी वानखेड़े को चुनाव में 8-8 वोट मिले थे. जिसके बाद कलेक्टर अनूप सिंह ने लॉटरी निकालकर अध्यक्ष का चुनाव किया. यह पद पूर्व अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे के विधायक बन जाने के बाद खाली हुआ था.
जबलपुर सिहोर में निर्विरोध जीत
जबलपुर में कांग्रेस से बीजेपी में आईं आशा गोटिया निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े के विधायक बनने के बाद ये पद खाली हुआ था. सीहोर में रचना सुरेंद्र मेवाड़ा भी निर्विरोध चुनी गईं. वहीं अशोकनगर में राव अजय प्रताप सिंह 7 वोट से जीते. यहां कुल 11 सदस्य थे. जिसमें से अजय प्रताप सिंह को 9 वोट मिले वहीं दो वोट दूसरी प्रत्याशी बविता यादव को मिले.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें