MP News: सागर जिले के खुरई में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह की गुंडागर्दी के कारण एक बार फिर राज्य की प्रशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सर्वजीत ने ढाबे में घुसकर खुलेआम फायरिंग की. इतना ही नहीं गोली चलाते हुए बीजेपी नेता ने ASI को लात भी मारी. मामला 23 जुलाई का है लेकिन इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी सर्वजीत सिंह और उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
बीजेपी नेता ने ASI को मारी लात
वह अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है और हाथ में बंदूक लेकर साथियों के साथ ढाबा में आता है. इसके बाद हवाई फायरिंग करता है. फायरिंग की आवाज सुनकर वहां केबिन में बैठकर खाना खा रहे बांदरी थाना में पदस्थ एएसआई देवेन्द्र श्रीवास्तव बाहर आते हैं. आरोपी उनके सामने भी फायर करता है. इसके बाद उसने एएसआई को लात मार दी.
वीडियो में लात मारते दिखा फिर भी पुलिस दी रही सफाई
खुरई एसडीओपी सचिन परते इस मामले में सफाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुलिस वाले का केवल हाथ पकड़ा था और कुछ नहीं किया. जबकि वीडियो में बीजेपी नेता पुलिस वाले को लात मारते हुए दिखाई दे रहा है.
मंत्री प्रहलाद पटेल का करीब है आरोपी
आरोपी बीजेपी नेता सर्वजीत सिंह को बीजेपी के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल का करीबी माना जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है. पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के साथ भी उसके फोटो सामने आए है.
क्या है विवाद
मामले में फरियादी ढाबा संचालक सौरभ साहू (32) निवासी बांदरी ने बताया कि वह नेशनल हाईवे नंबर 44 पर ढाबा चलाता है. 23 जुलाई को रात बांदरी के ही रहने वाले रिषभ पाटकर, अरविन्द पाटकर, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी यहां चाय पीने आए थे. यहां पहले से सर्वजीत लोधी का ड्राइवर सौरभ सूर्यवंशी अपने एक साथी के साथ बैठा हुआ था. इसी दौरान चाय पीने आए चार लोगों में से छोटू लोधी ने वहां रखे डस्टबीन में थूक दियाा. इस पर सौरभ सूर्यवंशी ने गाली गलौज करते हुए वहां रखी कांच की बोतल कुलदीप ठाकुर को मारी.
ड्राइवर ने फोन कर बीजेपी नेता को बुलाया
ढाबा संचालक ने बताया कि विवाद के बीच सौरभ सूर्यवंशी ने सर्वजीत सिंह को फोन करके बुला लिया. जिस पर सर्वजीत के साथ हार्दिक ठाकुर और संदीप राय कार से ढाबा पहुंचे. सर्वजीत ने दो नाल बंदूक से हवाई फायर किए. इसके बाद अन्य लोग ढाबा में घुसकर गाली-गलौज करते और तोड़फोड़ करने लगे. आरोपियों ने एलसीडी, फ्रिज, काउंटर के कांच समेत अन्य सामान तोड़ दिया. सर्वजीत ने केबिन और दीवार पर दो से तीन हवाई फायर किए.