Advertisment

भोपाल की जिपं सदस्य भड़कीं: महिला-बाल विकास अधिकारी सोलंकी के गायब रहने की कलेक्टर-सीईओ से करेंगी शिकायत

MP News: भोपाल की जिपं सदस्य भड़कीं, महिला- बाल विकास अधिकारी सोलंकी के गायब रहने की कलेक्टर-सीईओ से करेंगी शिकायत

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: भोपाल जिला पंचायत में शुक्रवार, 18 अक्टूबर को महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति की बैठक हुई। इसमें विभागीय जिला अधिकारी सुनील सोलंकी गायब रहे। इस पर समिति के सभापति और जिला पंचायक सदस्य चंद्रेश राजपूत समेत अन्य सदस्यों ने नाराजी जताई। उन्होंने सोलंकी के खिलाफ कलेक्टर और सीईओ शिकायत करने की बात कही है। बताते हैं जिला अधिकारी सुनील सोलंकी दो साल से बैठक में शामिल नहीं हो रहे (MP News) हैं।

Advertisment

सोलंकी के गायब होने पर सदस्यों ने जताई नाराजगी

बैठक में समिति की सचिव सीएमएचओ (CMHO) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने एजेंडा पेश किया। इसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सोलंकी दिखाई नहीं देने पर सभी सदस्यों ने पूछा कि आाखिर सोलंकी हर बठैक से गायब क्यों हैं। जवाब नहीं मिलने पर सभी ने नाराजी जताई। और कहा कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना (MP News) चाहिए।

publive-image

आंगनबाड़ियों की सफाई, रंगाई-पुताई कराई जाए

सभापति राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति ठीक नहीं है। भवनों में साफ-सफाई के साथ पुताई और मरम्मत कार्य भी नहीं किए हुए हैं। इसी दौरान बैठक में मौजूद सुपरवाइजर से कहा गया कि जल्द ही भवनों की रंगाई-पुताई कराई (MP News) जाए।

ये भी पढ़ें: इंदौर डीपीसी रिश्वत लेते अरेस्ट: स्कूल शिक्षा विभाग की DPC शीला मरावी ऑफिस में ले रही थीं एक लाख की रिश्वत

Advertisment

'आंगनबाड़ी केंद्र पर लापरवाही मिली तो एक्शन होगा'

सभापति राजपूत ने कहा कि मेरे दौरे के दौरान किसी आंगनबाड़ी केंद्र पर लापरवाही नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में सभी काम व्यवस्थित हों, ये सुनिश्चित होना चाहिए, वरना नीचे से ऊपर तक के अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में पीएचई विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायक उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सदस्य रश्मि भार्गव, प्रतिनिधि अनिल हाड़ा, मिश्रीलाल मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनोज हुरमाणी बैरसिया आदि भी मौजूद (MP News) थे।

ये भी पढ़ें:  इंदौर पुलिस रेड: युवतियों के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा गया युवक, सेक्स रैकेट की आशंका

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ Bhopal District Panchayat Member District Women and Child Development Officer Sunil Solanki District Women and Child Development Standing Committee Meeting District Panchayat Member Chandresh Rajput भोपाल जिला पंचायत सदस्य जिला महिला- बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी जिला महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति की बैठक जिला पंचायत सदस्य चंद्रेश राजपूत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें