/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jhk-1.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही करने पर दो पंचायत सचिवों को जिला पंचायत CEO संतोष टैगोर ने निलंबित किया है।
जारी आदेश के मुताबिक जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत बड़नपुर के पंचायत सचिव रामबाबु पडियार तथा जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत अजनई के पंचायत सचिव मोहनलाल परमार को निलंबित किया गया है।
जिला पंचायत CEO संतोष टैगोर ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़नपुर के पंचायत सचिव रामबाबु पडियार द्वारा शासन की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का 29 मार्च तक कोई कार्य नहीं करने, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बतरने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) 1999 के नियम (4)(क) के प्रावधान अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही रामबाबु पडियार को निलंबित किये जाने के फलस्वरूप जनपद पंचायत शाजापुर में सबंद्ध पंचायत सचिव संजय सक्सेना को ग्राम पंचायत बड़नपुर में पंचायत सचिव के पद पर कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-31-at-11.18.51-PM.jpeg)
जिला पंचायत CEO संतोष टैगोर ने बताया कि ग्राम पंचायत अजनई के पंचायत सचिव मोहनलाल परमार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने, शासन की योजनाओं में रूचि नहीं लेने, तहसीलदार के ग्राम पंचायत अजनई के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने एवं जनपद पंचायत शुजालपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से दूरभाष पर दुर्व्यवहार शब्दों का प्रयोग करने पर निलंबित किया गया है। साथ ही मोहनलाल परमार को निलंबित किये जाने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत पटलावदा के पंचायत सचिव संजय परमार को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत अजनई के पंचायत सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें