(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर में जिला प्रशासन की पहल पर नगर पालिका व अन्य संस्थाओं के सहयोग से नियमित रूप से प्रातकालीन भ्रमण व व्यायाम को एक आदत के रूप में विकसित करने के उद्देश्य को लेकर प्रति रविवार प्रातः 6 से 9 बजे तक महुपुरा चौराहे से धोबी चौराहे के मध्य रविवार को सैर-सपाटा कार्यक्रम का आयोजन में नियम से चलेंगे- दुर्घटना से बचेंगे थीम पर आयोजित किया गया। सैर सपाटा कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद एवं आनंददायी गतिविधियों पारम्परिक खेलकूद, पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा के साथ-साथ योग, प्राणायाम, जुम्बा एक्सरसाईज, गीत-संगीत, नृत्य, जूडो-कराटे, साइकिलिंग का भी समावेश किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन भी पहुँचे। इस दौरान जूडो-कराटे का प्रशिक्षण, गायत्री परिवार द्वारा स्वास्थ्यवर्धक रस की उपलब्धता एवं पूर्वानुसार योग के संबंध में मार्गदर्शन, एमजे स्टूडियो द्वारा नृत्य प्रशिक्षण तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दाैरान कलेक्टर दिनेश जैन ने योगा कर उपस्थितजनों का हाैसला बड़ाया। वहीं
दानपर्व मकर संक्राति के अवसर पर नागरिकगणो ने परम्परागत तिल एवं गुड़ से बने व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। आयोजन में यूथ होस्टल एसोसिएशन, पेंशनर्स संघ, भारत विकास परिषद, सेवा भारती एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी अलग-अलग गतिविधियां भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर तहसीलदार सुनील जायसवाल, ईई कोमल भूतडा, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, नगर पालिका सीएमओ असफाक खॉन,यातायात थाना प्रभारी के.के.चौबे, सुबेदारगण सत्येन्द्र राजपुत, रवि वर्मा, डॉ.हेमंत दुबे, डॉ.पराग जैन सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण, महिलाएं व बालक-बालिकाएं उपस्थित थे।