Advertisment

Sarguja News: भू-माफिया पर जिला प्रशासन का एक्शन मोड ऑन, सरकार करेगी कारवाई

CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही सरगुजा जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है।छत्तीसगढ़ का शिमला कहें जाने वाले मै नपाट इलाकें में कुछ

author-image
Bansal news
Sarguja News: भू-माफिया पर जिला प्रशासन का एक्शन मोड ऑन, सरकार करेगी कारवाई

CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही सरगुजा जिला प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ का शिमला कहें जाने वाले मैनपाट इलाकें में कुछ लोगों द्वारा मैनपाट की शासकीय जमीनों को अपने नाम पर करा लेने का जमीन फर्जीवाड़ा का सनसनीखेज मामला सामने आया था।

वहीं सूबे में सहित सरगुजा में बीजेपी की वापसी होने के बाद प्रशासन द्वारा कारवाई की जा रही है। जिसमें  सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा फर्जी तरीके से 275 एकड़ जमीन को निजी मद से शासकीय मद में वापसी कराने के मामले में कार्रवाई की गई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें सरगुजा जिले के मैनपाट के ग्राम कंडराजा,उरंगा,बरिमा सहित कमलेश्वरपुर सहित कई गांव की शासकीय जमीन को अपने नाम करने का मामला सामने आया था

Advertisment

जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनदर्शन सहित सीतापुर एसडीएम और सरगुजा कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत भी की थी।

लेकिन कुछ कांग्रेसियों सहित अन्य लोगों के द्वारा फर्जीवाड़ा किए जाने की वजह से जांच धीमी गति से की जा रही थी।जिसमें जमीन माफियाओं द्वारा स्कूल और खेल मैदान सहित जंगल की जमीन को अपने नाम कर लिया था।

सीतापुर एसडीएम ने दी मामले की जानकारी

ग्रामीणों ने बंसल न्यूज़ के साथ ख़ास बातचीत में सीतापुर एसडीएम रवि राही ने बताया कि मैनपाट में कुछ दिनों पहले ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा जो शासकीय भूमि है उसे अवैध तरीके से निजी मद में दर्ज करा ली है।

Advertisment

जिसकी शिकायत मिलने के बाद उन्होंने मैनपाट तहसीलदार से इसकी संपूर्ण जांच कराई और विधिक कारवाई के बाद प्रशासन को स्पष्ट हुआ है कि कई शासकीय भूमि को अवैध तरीके से निजी मद में कुछ लोगों द्वारा दर्ज कर लिया गया है।

 सरगुजा कलेक्टर ने कही ये बात

सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शासकीय मद की भूमि को निजी मद दर्ज कराएं जाने की जांच और कारवाई के बाद उसे शासकीय मद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

और इस मामले में सम्मिलित 3 पटवारी और 2 आरआई को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG Weather Update: CG में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP News: कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, तो हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

BPSC 69th Exam Schedule: BPSC की 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर

Congress Crowd Funding Campaign: कांग्रेस इस दिन से शुरू करेगी ‘क्राउड फंडिंग मुहिम’, पार्टी के हर पदाधिकारी को देने होंगे 1380 रुपए

cg news in hindi Sarguja news in hindi chattisgarh sarguja saguja news sarguja local news against land mafia government active on land mafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें