Advertisment

महाराष्ट्र के लातूर में जिला प्रशासन ने केंद्रवाडी एवं सुकनी में पक्षियों को मारने का आदेश दिया

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

औरंगाबाद, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में प्रशासन ने केंद्रवाडी और सुकनी गांवों से लिये गये नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद वहां पक्षियों को मारने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

लातुर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी पी ने आदेश दिया कि केंद्रवाडी और सुकनी में जहां एवियन इंफ्लूएंजा से ग्रस्त पक्षी पाये गये, उसके एक किलोमीटर के दायरे में सारे पंछी मार दिये जाएं।

सोमवार तक केंद्रवाडी में कम से कम 225, उदगीर तालुका के सुकनी में 12 और वंजारवाडी में चार मुर्गियां मर गयीं।

जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्रवाडी और सुकनी के मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे और जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाये गये हैं जबकि वंजारवाडी के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Advertisment

पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ केंद्रवाडी में 11 जनवरी तक 225 पक्षियों की मौत देखी गयी है। हमने अपने कार्यबल का फिटेनस परीक्षण पूरा कर लिया है और वे पंक्षियों को मारने के लिए रवाना होंगे।’’ अधिकारी ने कहा कि संक्रमित पक्षी मिलने के स्थान से एक किलोमीटर के दायरे में करीब 15000 पक्षी हैं ।

जिला प्रशासन ने अहमदपुर तहसील के केंद्रवाडी के दस किलोमीटर क्षेत्र को अलर्ट जोन बनाने का आदेश दिया है।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें