/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/aag-5.jpg)
दमोह। प्रदेश के दमोह जिले में एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मामूली जमीन को लेकर विवाद के बाद आरोपी भाई ने अपने भाई को ही जिंदा जला दिया। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामला प्रदेश के दमोह जिले में आने वाले पिपरिया थाना रनेह का है। यहां रहने वाले बाबूलाल का अपनी मां की जमीन को लेकर अपने भाइयों से विवाद था। आधा एकड़ की जमीन पर बाबूलाल के भाइ मकान बना रहे थे। जानकारी के मुताबिक बाबूलाल ने जब भाइयों से अपनी जमीन का हिस्सा मांगा तो विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। बाबूलाल के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसके ताऊ, चाचा और उनके बेटों ने वारदात को अंजाम दिया है। बाबूलाल को झुलसी हालत में अस्पताल ले जाया गया था। जहां बाबूलाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक विवाद रविवार सुबह 3 बजे हुआ था। रात में आग के बाद बाबूलाल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें