Advertisment

गोंडवाना एक्सप्रेस में विवाद: अवैध वेंडर्स और अटेंडर के बीच मारपीट, खुरई स्टेशन पर 30 मिनट खड़ी रही ट्रेन, जानें मामला

MP Gondwana Express Fight: जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में बुधवार देर रात एक बड़ा हंगामा हुआ।

author-image
Aman jain
MP Gondwana Express Fight

MP Gondwana Express Fight

MP Gondwana Express Fight: जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन की तरफ जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में बुधवार देर रात एक बड़ा हंगामा हुआ। ट्रेन के एसी कोच में अवैध वेंडर्स और अटेंडर्स के बीच घुसने को लेकर लात-घूंसे और रॉड चल गए।

Advertisment

इस झड़प में चार लोग घायल (Gondwana Express Fight) हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी और उन्हें इलाज के लिए सागर रेफर किया गया। इस घटना के दौरान ट्रेन करीब 30 मिनट तक खुरई स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्री भी परेशान हो गए।

मामले की हो रही जांच

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती घायल एसी कोच अटेंडर प्रशांत पटेल ने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन से कुछ लोग ट्रेन के एम-1 कंपार्टमेंट में बिना टिकट घुस गए थे। इनमें से कुछ अवैध वेंडर्स थे, जो पानी की बोतलें बेच रहे थे।

जब उन्होंने इन वेंडर्स को स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा, तो वे मारपीट करने लगे, जिससे हंगामा बढ़ गया और झड़प (Gondwana Express Fight) शुरू हो गई। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों के बयान लेने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- डिप्टी CM शुक्ल से बोले पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह: कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही पुलिस, विधायक बैठक में लगाए आरोप

एसी कोच अटेंडर ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत पटेल ने बताया कि एम-1 एसी कोच स्लीपर कोच से लगा हुआ था और सागर स्टेशन से एक महिला यात्री और एक अवैध वेंडर के साथ तीन लोग बिना टिकट के ट्रेन में घुस आए थे, जो पानी की बोतलें बेच रहे थे।

जब उन्होंने इन (Gondwana Express Fight Case) लोगों को स्लीपर कोच में जाने के लिए कहा, तो वे न केवल जाने से मना कर दिए, बल्कि गाली-गलौज भी करने लगे।

Advertisment

जब पटेल और उनके साथी दीपक ठाकुर ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन लोगों ने रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान ट्रेन खुरई रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी और प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगते ही हमलावरों ने उन्हें नीचे खींच लिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

तोड़ दिए एसी कोच के कांच

आपको बता दें कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने न केवल ट्रेन के एसी कोच में तोड़फोड़ की, बल्कि कोच के कांच भी तोड़ दिए। इस झड़प में एसी कोच (Gondwana Express Fight Case) अटेंडर दीपक ठाकुर (21), प्रशांत पटेल (24) के अलावा वेंडर दुर्गेश अहिरवार (32) और कल्याणी पुरी (28) घायल हुए हैं।

घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन दीपक और दुर्गेश की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सागर रेफर कर दिया गया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- साबित करो कि पोस्टर में गजवा-ए-हिंद है: शिया समाज ने किया चैलेंज, इंदौर में AISS के प्रदेश प्रवक्‍ता ने कही ये बात

Gondwana Express Fight Gondwana Express Fight Case Khurai Railway Station
Advertisment
चैनल से जुड़ें