MP News: उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विधायक कार्यालय के नीचे दो भाईयों को लोहे की रॉड और चाकू से हमला किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दो भाईयों को लोहे की रॉड से पीटा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है।
उज्जैन: विधायक कार्यालय के बाहर चाकूबाजी, दो समर्थक घायल@DrMohanYadav51#MPNews #MadhyaPradesh #ujjain #ujjainnews #cmmohanyadav #mpbjp #BansalNewsMPCG pic.twitter.com/raPXao3FIT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 17, 2024
विधायक बोले में दोनों को नहीं जानता
बीजेपी विधायक सतीश मालवीय ने कहा कि मैं दोनों को नहीं जानता हूं। यह भी नहीं मालूम कि दोनों के बीच किस बात का विवाद हुआ था। पुलिस को अपना काम करना चाहिए। अब कौन मेरे कार्यालय के नीचे आकर विवाद कर रहा है, मैं कैसे कह सकता हूं। वहीं माधव नगर थाने के टीआई राकेश भारती ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं। फायर नहीं हुआ है, न ही कोई एविडेंस मिला है। लोहे की रॉड मिली है, जिसे जब्त कर लिया है।
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बीजेपी विधायक कार्यालय के नीचे हुई है। घटना के वीडियो में आरोपी लोहे की रॉड से कई बार हमला करते दिखाई दे रहा है। दोनों ही विधायक सतीश मालवीय के समर्थक बताए जा रहे हैं। माधव नगर थाने के टीआई राकेश भारती ने बताया की विवाद की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी। घटना में हम जांच कर रहे हैं। फायर नहीं हुआ है, ना ही कोई एविडेंस मिला है। लोहे की रॉड मिली है, उसको जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: बहस के बाद आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता: विधायक कार्यालय के बाहर चाकूबाजी, घटना का वीडियो आया सामने