Advertisment

Army Raily Training: आर्मी भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के दो गुटों में हुआ विवाद, जमकर बरसे पत्थर, बस में की तोड़फोड़

Army Raily Training: आर्मी भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के दो गुटों में हुआ विवाद, जमकर बरसे पत्थर, बस में की तोड़फोड़ Dispute between two factions-of-youth-who-are-training-for-army-recruitment-lashed-stones-vandalized-bus

author-image
Bansal news
Army Raily Training: आर्मी भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के दो गुटों में हुआ विवाद, जमकर बरसे पत्थर, बस में की तोड़फोड़

देवास। प्रदेश के देवास जिले में अगले महीने आर्मी की बहाली होनी है। इसको लेकर देवास में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को यहां प्रशिक्षण ले रहे उज्जैन और देवास के युवाओं के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों शहरों के युवाओं ने दो गुट बना लिए और मैदान के बाहर जमकर पथराव किया। गुटों में से एक पक्ष ने उज्जैन के युवाओं से भरी बस पर हमला बोल दिया। इस पथराव में बस के शीशे टूट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। दरअसल देवास के एक खेल मैदान में उज्जैन और देवास के युवा शारीरिक दक्षता की ट्रेनिंग ले रहे हैं। सोमवार को सुबह प्रशिक्षण के दौरान यहां कुछ युवाओं के बीच विवाद हो गया। मैदान पर मौजूद प्रशिक्षकों ने युवाओं को शांत करा लिया। वहां तो युवा शांत हो गए, लेकिन मैदान के बाहर एक बार फिर इस विवाद ने तूल पकड़ लिया। इसी दौरान एक पक्ष ने उज्जैन जा रहे युवाओं से भरी बस पर जमकर पथराव किया। इस पथराव में बस के पूरे कांच टूट गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस सुरक्षा के बीच बस को थाने ले जाया गया।

Advertisment

विवाद के बाद भर्ती को लेकर बढ़ी चिंताएं
बता दें कि यहां अगले महीने आर्मी की भर्ती आयोजित की जानी है। इस रैली में आस-पास के जिलों से हजारों युवा भाग लेने आएंगे। सोमवार को हुए इस विवाद के बाद यहां स्थिति बिगड़ गई थी। इस दौरान यहां कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं था। विवाद के बाद यह एक चिंता का सबब बन गया है। युवाओं को आर्मी भर्ती का प्रशिक्षण दे रहे देवास एथलेटिक्स एसोशिएशन के प्रशिक्षक अनिल श्रीलास्तव ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। अनिल ने युवाओं से आग्रह किया है कि अगले महीने  यहां होने वाली भर्ती में मालवा निमाड़ सहित आस-पास के जिलों से हजारों युवा भर्ती में शामिल होंगे, ऐसे में शांति बनाए रखें। यहां होने वाली भर्ती में शांति भंग होने से युवाओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है। मैदान में अनुशासन बनाए रखें।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News mp news in hindi breaking yuva fight devas jhagda army raily bas par pathrao bharti daud devas yuva pathrao physical training prashikshan sena bharti ujjain yuva
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें