Advertisment

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच हुआ विवाद: PCC चीफ के सामने की एक दूसरे से गाली-गलौज, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच हुआ विवाद, PCC चीफ के सामने की एक दूसरे से गाली-गलौज, जानें पूरा मामला

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Congress

Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद की घटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने हुई, जिसके कारण बैज भोजन छोड़कर रायपुर लौट गए। यह घटना बलरामपुर सर्किट हाउस में हुई, जब बैज जिले के दौरे पर थे।

वे स्वास्थ्यकर्मी गुरुचरण मंडल की मौत के मामले में मृतक के परिवार से मिलने गए थे, और उनके साथ कई कांग्रेसी नेता भी थे, जिसमें कांग्रेस के जांच दल के संयोजक डॉ. अजय तिर्की और पार्टी से निष्कासित नेता पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह शामिल थे।

[caption id="" align="alignnone" width="527"]publive-image दीपक बैज खाना छोड़कर हुए रायपुर रवाना[/caption]

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की इस महिला बैंककर्मी का सीधे अयोध्या कर दिया गया तबादला: बिलासपुर HC ने बैंक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

दीपक बैज खाना छोड़कर हुए रायपुर रवाना
Advertisment

जब बैज और अन्य नेता मृतक के परिवार से मिलकर वापस भोजन के लिए सर्किट हाउस पहुंचे, तो फोटो सेशन को लेकर डॉ. तिर्की और बृहस्पत सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया। यह कहासुनी जल्द ही गाली-गलौज तक पहुंच गई।

स्थानीय नेताओं ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। आखिर बैज ने खाना छोड़कर रायपुर रवाना हो गए। इस दौरान नाराज बैज को मनाने की कोशिशें की गईं, लेकिन वे नहीं रुके।

इस बात से नाराज थे डॉ. अजय तिर्की

पार्टी (Chhattisgarh Congress) के सूत्रों के अनुसार, डॉ. अजय तिर्की इस बात से नाराज थे कि निष्कासित नेता बृहस्पत सिंह सर्किट हाउस में कैसे आए, जबकि उन्हें कोई नहीं बुलाया था। इस बात पर बृहस्पत सिंह भी गुस्से में आ गए और तिर्की को तल्ख जवाब दिया। दोनों के बीच बहस इस कदर बढ़ गई कि कमरे का दरवाजा बंद करना पड़ा।

इस विवाद पर डॉ. अजय तिर्की और बृहस्पत सिंह ने किसी भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। वहीं, बलरामपुर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विवाद तो हुआ है, लेकिन इस पर वह अभी कुछ नहीं कहेंगे।

यह भी पढ़ें: रायपुर में AC फटने से बिल्डिंग में लगी आग: भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत, ब्लास्ट में खिड़की के कांच तक टूटे

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें