Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद की घटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने हुई, जिसके कारण बैज भोजन छोड़कर रायपुर लौट गए। यह घटना बलरामपुर सर्किट हाउस में हुई, जब बैज जिले के दौरे पर थे।
वे स्वास्थ्यकर्मी गुरुचरण मंडल की मौत के मामले में मृतक के परिवार से मिलने गए थे, और उनके साथ कई कांग्रेसी नेता भी थे, जिसमें कांग्रेस के जांच दल के संयोजक डॉ. अजय तिर्की और पार्टी से निष्कासित नेता पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह शामिल थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की इस महिला बैंककर्मी का सीधे अयोध्या कर दिया गया तबादला: बिलासपुर HC ने बैंक को नोटिस जारी कर मांगा जवाब