Advertisment

Russia Ukraine conflict: रूस और यूक्रेन के बीच विवाद का बातचीत से हो समाधान : रक्षा मंत्री

Ukraine crisis: रूस और यूक्रेन के बीच विवाद का बातचीत से हो समाधान : रक्षा मंत्री dispute-between-russia-and-ukraine-should-be-resolved-through-dialogue-defense-minister

author-image
Bansal Desk
Ukraine crisis:रूस के खिलाफ अमेरिका का साथ देगा भारत: अमेरिका ने उम्मीद जताई

बलिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस और यूक्रेन के मध्य उपजे विवाद का बातचीत से समाधान करने पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत इस मामले में शांति का पक्षधर है। सिंह ने जिले के बंशी बाजार में भाजपा की चुनावी सभा से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के मध्य उपजे विवाद का बातचीत के आधार पर समाधान निकालना चाहिए। रूस द्वारा यूक्रेन के दो राज्यों को राष्ट्र की मान्यता दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति के मध्य शायद बातचीत होने वाली है। सिंह ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है कि हम लोग रूस के राष्ट्रपति से बातचीत करने को तैयार हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने तरफ से कुछ पहल की है।

Advertisment

रक्षा मंत्री ने कहा, 'भारत चाहता है कि किसी तरह से शांति स्थापित हो। हम लोग आश्वस्त हैं कि जब बातचीत होगी तो कोई न कोई रास्ता निकलेगा।' उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन चरण के चुनाव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की

Russia russia ukraine russia ukraine border russia ukraine conflict russia ukraine tension russia ukraine tensions russia ukraine war ukraine ukraine russia war russia ukraine news russia vs ukraine russia war ukraine ukraine crisis ukraine russia ukraine russia border ukraine russia conflict ukraine vs russia russia ukraine conflict explained Russia-Ukraine Crisis ukraine and russia ukraine russia tension ukraine conflict
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें