Advertisment

Disney Plus Hotstar पर रिलीज होगी मोहनलाल की 'मॉन्स्टर'

author-image
Bansal News
Disney Plus Hotstar पर रिलीज होगी मोहनलाल की 'मॉन्स्टर'

मुंबई । दिग्गज अभिनेता मोहनलाल की आगामी फिल्म 'मॉन्स्टर' दो दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। डिजिटल मीडिया (ओटीटी) प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को यह घोषणा की। वैसाख द्वारा निर्देशित मलयालम भाषा की यह फीचर फिल्म अक्टूबर में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘ आकर्षक लकी सिंह के पीछे छिपा है एक डरावना रहस्य!

Advertisment

मोहनलाल अभिनीत फिल्म 'मॉन्स्टर' का दो दिसंबर से मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रसारण शुरू होगा। ’’ 'मॉन्स्टर' में मोहनलाल के अलावा हनी रोज, लक्ष्मी मांचू, लीना, सुदेव नायर, सिद्दीकी और गणेश कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मोहनलाल ने 62 वर्षीय लकी सिंह नामक एक व्यक्ति का किरदार निभाया है।

Entertainment News mohanlal monster monster on Hotstar" monster ott monster ott release date where will monster release
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें