/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/monster.jpg)
मुंबई । दिग्गज अभिनेता मोहनलाल की आगामी फिल्म 'मॉन्स्टर' दो दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। डिजिटल मीडिया (ओटीटी) प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को यह घोषणा की। वैसाख द्वारा निर्देशित मलयालम भाषा की यह फीचर फिल्म अक्टूबर में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘ आकर्षक लकी सिंह के पीछे छिपा है एक डरावना रहस्य!
मोहनलाल अभिनीत फिल्म 'मॉन्स्टर' का दो दिसंबर से मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रसारण शुरू होगा। ’’ 'मॉन्स्टर' में मोहनलाल के अलावा हनी रोज, लक्ष्मी मांचू, लीना, सुदेव नायर, सिद्दीकी और गणेश कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मोहनलाल ने 62 वर्षीय लकी सिंह नामक एक व्यक्ति का किरदार निभाया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें