Advertisment

Jabalpur PC Singh arrested : बर्खास्त बिशप पीसी सिंह गिरफ्तार, भोपाल लाया गया

भोपाल। Jabalpur PC Singh arrested : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मध्य प्रदेश के एक बर्खास्त बिशप को गिरफ्तार किया है। पीसी सिंह को संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार रात जबलपुर शहर से गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal News
Jabalpur PC Singh arrested : बर्खास्त बिशप पीसी सिंह गिरफ्तार, भोपाल लाया गया

भोपाल। Jabalpur PC Singh arrested : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मध्य प्रदेश के एक बर्खास्त बिशप को गिरफ्तार किया है। पीसी सिंह को संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार रात जबलपुर शहर से गिरफ्तार किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी

बर्खास्त बिशप को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) संबंधी स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी सिंह की हिरासत की मांग करेगी। एजेंसी ने पिछले महीने चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) जबलपुर डायोसिस के बर्खास्त बिशप के आवास की तलाशी ली थी और वे दस्तावेज एवं रिकॉर्ड बरामद किए थे, जो झारखंड की राजधानी रांची में भी सिंह के कथित भूमि निवेश को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti National holiday : 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश, अंबेडकर जयंती पर रहेगी छुट्टी

Advertisment

भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद की थी

धनशोधन का यह मामला मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद सामने आया है। ईओडब्ल्यू ने पिछले साल सितंबर में जबलपुर स्थित सिंह के बंगले से लगभग 1.60 करोड़ रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद करने के बाद सिंह को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें-  Maihar Bageshwar Dham Katha Cancelled : मैहर में नहीं होगी बागेश्वर धाम की कथा! पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कैंसिल की

ईओडब्ल्यू ने पिछले साल आठ सितंबर को एक शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसके यहां छापा मारा था।शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वह एक शैक्षणिक सोसाइटी संबंधी वित्तीय कदाचार में शामिल था।

Advertisment

2.70 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया

आरोप के अनुसार, 2004-05 और 2011-12 के बीच सोसाइटी के विभिन्न संस्थानों द्वारा छात्रों की फीस के रूप में एकत्र किए गए 2.70 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद सीएनआई ने सिंह को बिशप के पद से बर्खास्त कर दिया।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?

बता दें कि सितंबर 2022 में भी विशप के लिए जर्मनी से लौटते ही नागपुर में पकड लिया गया था। विदेश से वापस आने पर उसकी हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी। आरोपी के नई दिल्ली बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुचने पर सीआइएसएफ के सहयोग से आरोपित को नागपुर एयरपोर्ट से अभिरक्षा में लिया गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Nepanagar Mafia Reward Announced : थाने पर हमला कर साथियों को छुड़ाने वाले वन माफिया पर इनाम घोषित

jabalpur Bishop PC Singh arrested PC Singh PC Singh brought to Bhopal
Advertisment
चैनल से जुड़ें