बॉलीवुडएक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार, इस हमले का निशाना दिशा पाटनी के पिता थे। जगदीश पाटनी ने FIR में बताया कि 12 सितंबर को उनका पालतू कुत्ता अचानक भौंकने लगा, जिससे उनकी नींद खुली। बालकनी में जाकर देखा तो दो बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिए। जब उन्होंने एक शूटर से उसका नाम पूछा, तो दूसरे ने कहा, "इसे मार दो।" इसके बाद बिना हेलमेट वाले शूटर ने पिस्तौल निकालकर उन पर गोली चला दी। हमलावरों ने कुल 8-10 राउंडफायरिंग की। गोलीबारी से घबराए दिशा के पिता ने फौरन खुद को बचाने की कोशिश की और बालकनी के एक पिलर के पीछे फर्श पर लेट गए। इस सूझबूझ से उनकी जान बच गई। वहीं दिशा के पिता जगदीश पाटनी से सीएम योगी ने फोन पर बात की है और उन्होंने सुरक्षा मुहैया करने का भरोसा दिलाया है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us