Advertisment

Bollywood : सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशि खन्ना की Entry

author-image
Bansal News
Bollywood : सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशि खन्ना की  Entry

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म “योद्धा” में अभिनेत्री दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी नजर आएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह घोषणा की। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और फिल्म निर्माता शशांक खेतान द्वारा निर्मित, फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक जोड़ी पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे करेंगे। धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से 'योद्धा' में मुख्य महिला कलाकारों की जानकारी साझा की।

Advertisment

दोनों अभिनेत्री ने सोशल अकाउंट पर खबर साझा की

स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “#योद्धा की हमारी दो मुख्य महिला कलाकार आपके दिलों पर कब्जा करने आ रही हैं - दिशा पटानी और राशि खन्ना का परिवार में स्वागत।” 'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शंस के साथ पटानी और खन्ना की पहली फिल्म है। मल्होत्रा ​​ने पहले कई फिल्मों में बैनर के साथ काम किया है, जिसमें उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हंसी तो फंसी', 'कपूर एंड संस' और हाल ही में 'शेरशाह' शामिल हैं। पाटनी और खन्ना दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खबर साझा की।

Bansal News Bansal News MP CG bansal bhopal news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Pradesh Breaking Hindi Bollywood news yodha disha pathani rashi khanna sidharth malohtra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें