Advertisment

CG Collector-SP Conference: कलेक्‍टर-SP के कामकाज-कार्यप्रणाली से काफी खफा मुख्‍यमंत्री, ट्रांसफर लिस्‍ट जल्‍द

CG Collector-SP Conference: छत्‍तीसगढ़ में कानून व्‍यवस्‍था को लेकर कॉन्फ्रेंस, नक्‍सली मुद्दों पर भी होगी चर्चा

author-image
Sanjeet Kumar
CG Collector-SP Conference

CG Collector-SP Conference

CG Collector-SP Conference: छत्‍तीसगढ़ में कलेक्‍टर-एसपी की कॉन्‍फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। सीएम विष्‍णुदेव साय आज कॉन्‍फ्रेंस में प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही छत्‍तीसगढ़ का सबसे बड़ा मुद्दा नक्‍सली ऑपरेशन और लोन वर्राटू अभियान को लेकर भी चर्चा की गई।

Advertisment

इसी के साथ ही कलेक्‍टर और एसपी (CG Collector-SP Conference) के कामकाज और उनकी कार्य प्रणाली से सीएम खासे नाराज हुए। इसके बाद अब प्रदेश में अफसरों की जमघट में बड़ा बदलाव हो सकता है। प्रदेश में कभी भी कलेक्‍टर और एसपी के ट्रांसफर की लिस्‍ट बड़े स्‍तर पर जारी हो सकती है।

बड़े स्‍तर पर तबादलों की तैयारी

दूसरे दिन कलेक्‍टर-एसपी की कॉन्‍फ्रेंस (CG Collector-SP Conference) में सीएम ने फिर से सभी अफसरों की क्‍लास लगाई। इसके बाद अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस कॉन्‍फ्रेंस के बाद अफसरों के तबादले भी किए जा सकते हैं। कभी भी कलेक्टर-SP के तबादलों की सूची जारी हो सकती है।

ग्राउंड में कलेक्‍टर्स के काम खराब

कॉन्‍फ्रेंस में जब कलेक्‍टर्स के कामकाज की समीक्षा की गई। इस दौरान सीएम साय कई कलेक्‍टर्स (CG Collector-SP Conference) से खफा दिखे। हालत यह थी कि सरकार की योजनाओं की ग्राउंड रियलिटी बहुत खराब थी। ग्राउंड पर कलेक्‍टर्स के कामकाज खराब थे। इससे उन्‍होंने सख्‍ती दिखाई है और अपने कार्यों की गति में तेजी लाने के साथ ही वास्‍तविक लोगों को लाभ पहुंचाने और उनकी समस्‍याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है।

Advertisment

एसपी की कार्यप्रणाली से सीएम नाराज

वहीं कानून व्‍यवस्‍था (CG Collector-SP Conference) की समीक्षा की जा रही थी तो एसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल हुए। इस दौरान कानून व्‍यवस्‍था, सट्टा समेत अन्‍य अपराधों को लेकर सीएम काफी नाराज हुए। सीएम कहा कि उनकी कार्यप्रणाली को लेकर कई गंभीर शिकायतें आई है। एसपी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें, लोगों को त्‍वरित न्‍याय दिलाएं और उनकी मदद करें। सभी एसपी अपने-अपने जिले में कानून व्‍यवस्‍था में कसावट लाएं और अपराधों पर अंकुश लगाएं।

जानें एक दिन पहले कॉन्‍फ्रेंस में क्‍या हुआ था?

बता दें कि पहले दिन 12 सितंबर को सीएम विष्‍णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस (CG Collector-SP Conference) में भाषा को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इतना ही नहीं सीएम ने फटकार लगाने वाले लहजे में कहा था कि जो भी अपनी भाषा पर संयम न रख पाए उन पर कार्रवाई करें। आप अपनी भाषा पर संयम नहीं रख पाते हैं तो मैं आप पर कार्रवाई करूंगा।

कानून व्‍यवस्‍था की होगी समीक्षा

कॉन्‍फ्रेंस (CG Collector-SP Conference) में दूसरे दिन मुख्य सचिव, DGP, कमिश्नर, IG, कलेक्टर और SP शामिल होंगे। सुबह सुबह 10 बजे से शुरु होने वाली बैठक में CM विष्णुदेव साय समीक्षा करेंगे। बैठक में कानून व्यवस्था, नक्‍सली मुद्दों समेत अन्‍य विषयों को लेकर विस्‍तार से चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए क्‍या खास प्‍लान है, इस पर विस्‍तार से चर्चा की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर चुनाव के 6 दिन पहले 3 ठिकाने मिले, पेड़ की जड़ में गड्ढा खोद रहे थे आतंकी, हथियार बरामद

कल कलेक्‍टर्स पर जताई थी नाराजगी

कल भी कलेक्‍टर्स-एसपी कॉन्‍फ्रेंस (CG Collector-SP Conference) थी। इस दौरान सीएम विष्‍णुदेव साय खासे नाराज हुए थे। उन्‍होंने भाषा को लेकर संयम बरतने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था कि यदि आप कार्रवाइ्र नहीं कर पा रहे हैं तो मैं करता हूं।

वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टरों से कहा अंतिम शख्स तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, ऐसी व्‍यवस्‍था हो। वहीं अच्‍छा काम करने वाले कलेक्टर्स की तारीफ की। वहीं कुछ जिलों के कलेक्‍टर्स को फटकार भी लगाई।

Advertisment

इसी के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा मिले, ऐसी सुविधा को लेकर निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही पेंशन योजनाओं में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार हुई धीमी, मौसम शुष्क होने से तापमान में होगी बढ़ोतरी

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt cg police CG Politics cg politics news cm sai cg Collector CG Collector-SP Conference cg law Naxalite issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें