Advertisment

कल अनुशासित गेंदबाजी और संयम की जरूरत होगी : स्मिथ

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

ब्रिसबेन, 18 जनवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि गाबा की जीवंत पिच पर उनकी टीम को भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन कल संयम बनाये रखने की जरूरत है ।

Advertisment

जीत के लिये 328 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे ।

स्मिथ ने सोनी नेटवर्क द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं । विकेट जीवंत है और इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कल हमें अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी और पांचवें दिन की विकेट से हमें मदद मिलेगी ।’’

Advertisment

बारिश के कारण मैच में खलल की आशंका के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ कौन जानता है । यह कठिन सवाल है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । सिडनी में विकेट अलग थी । यहां पर हमें बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं है , बस संयम रखना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी ।’’

स्मिथ ने कहा ,‘‘ इस तरह की पिचों पर अतिरिक्त प्रयास करने का कोई फायदा नहीं होता । बस गेंदबाजी में अनुशासन बनाये रखना जरूरी है । आखिरी दिन काफी रोमांचक होगा ।’’

Advertisment

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें