Advertisment

Cotton Buds For Ears: क्या कॉटन बड्स से कानों को साफ करना हैं सही या गलत, जान लें डॉक्टर की ये राय

हम अक्सर कॉटन बड्स का इस्तेमाल कानों की सफाई के लिए करते है क्या आप जानते है ये सेहत के लिए सही होता है या गलत।

author-image
Bansal News
Cotton Buds For Ears: क्या कॉटन बड्स से कानों को साफ करना हैं सही या गलत, जान लें डॉक्टर की ये राय

Cotton Buds For Ears: शरीर की सफाई करना जहां सेहत के लिए जरूरी होता है वहीं पर हम अक्सर कॉटन बड्स का इस्तेमाल कानों की सफाई के लिए करते है क्या आप जानते है ये सेहत के लिए सही होता है या गलत। कानों की सफाई के लिए यह सुरक्षित ना होकर नुकसानदायक होते है ऐसा डॉक्टर मानते है।

Advertisment

जानिए क्या मानते है डॉक्टर

कॉटन बड्स के इस्तेमाल को लेकर डॉक्टर मानते है, कान को साफ करने के लिए कॉटन बड्स का यूज करना ठीक नहीं होता है इसमें जब हम कॉटन बड्स को कान के अंदर डालते है तो ये गंदगी को बाहर निकालने की जगह उसे अंदर को तरफ भी धकेल सकते हैं। इतना ही नहीं यहां पर कॉटन बड्स के इस्तेमाल से कानों में कट लग सकते हैं. कॉटन बड्स कान की अंदर की परत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है. कानों में रैशेज भी निकल सकते हैं।

क्या कानों के लिए सही होता है ईयरवैक्स

इसे लेकर दिल्ली में ईएनटी सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार बताते है कि, जब कान में ईयरवैक्स बनने की प्रक्रिया होती है तो ये ईयरवैक्स कानों को प्रोटेक्ट भी करता है, लेकिन अगर जरूरत से ज्यादा बन जाए तो नुकसान भी पहुंचाने लगता है। यहां पर कान की गंदगी साफ करने के लिए सफाई करते समय अंदर मौजूद गंदगी ईयर कैनाल में भी जा सकती है। इस मैल के साथ ही खतरनाक बैक्टीरिया भी कान में जाने की रिस्क रहता है।

क्या बैक्टीरिया पहुंचाते है कान को नुकसान

आपको बताते चलें, कानों की सफाई सही तरीके से नहीं करने से बैक्टीरिया कान के पर्दे को भी नुकसान पहुंचा सकते है. जब कान के अंदर गंदगी या फिर कोई बैक्टीरिया चला जाता है तो इसका पता ही नहीं चलता। जब कानों में खुजली और गंदगी की समस्या बढ़ जाती है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए कॉटन बड्स सही नहीं होते है।

Advertisment

कैसे कर सकते है कान की सफाई

कानों की सफाई करने के लिए आप बेस्ट तरीका अपना सकती है जहां पर इसके लिए आपको चाहिए आप पहले कान में ऑयल डालें, गोले का तेल और बेबी ऑयल कानों की सुरक्षा के लिए बेहतर होता है। इस तेल को कान में डालने से अंदर मौजूद गंदगी बाहर निकल जाती है। इतना हीं जिससे आप किसी कपड़े की सहायता से उसे आसानी से निकाल सकते हैं।

कानों की सफाई आप नहाते वक्त भी कर सकते है इसके लिए आप कानों में पानी डालकर सफाई करें, ऐसा इसलिए क्योंकि नहाने के दौरान कानों में थोड़ा बहुत पानी जला जाता है. जो धूल के कणों से मिलकर गंदगी बना देता है. ऐसे में जरूरी है कि नहाते समय कान की सफाई करें।

ये भी पढ़ें

MP News: दो से करोड़ अधिक की ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

RRR 2: 2025 में शुरू हो सकता है फिल्म पर काम, राजामौली के पिता लिख रहे नई स्क्रिप्ट

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल

Advertisment

Aaj Ka Mudda: क्या सिर्फ वोट बैंक हैं आदिवासी? बीजेपी-कांग्रेस किसके हैं आदिवासी

Cotton birds for ears, Cotton birds use, Benefits of cotton birds, ear infection, Causes of ear infection, Tips To prevent Ear infection, कॉटन बड्स , कॉटन बड्स के नुकसान, कानों में इंफेक्शन

Cotton Buds कॉटन बड्स Cotton Buds Use ear infection Tips To prevent Ear infection कानों में इंफेक्शन कॉटन बड्स के नुकसान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें