MP News: मध्यप्रदेश के हरदा जिले से एक रिटायर्ड अफसर की दबंगई का मामला सामने आया है। अफसर ने मामूली बात पर एक दिव्यांग को बेरहमी से पीटा और बाद में उसके कपड़े उतरवा कर नाली की सफाई भी करवाई। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में और रिटायर्ड अफसर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक दिव्यांग की सिर्फ इतनी गलती थी वह नाली में पेशाब कर रहा था, जो अफसर को नागबार गुजरा और वह आक्रोशित हो गया। इसके बाद उसने दिव्यांग की सरेराह पिटाई कर दी। इतना ही नहीं अफसर ने दिव्यांग की शर्ट उतरवाकर उससे नाली भी साफ (MP News) कराई।
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, वायरल
जानकारी के मुताबिक घटना का पूरा वीडियो यहां की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला अजाक थाने पहुंचा। जहां पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी रिटायर्ड आयकर अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (MP News) लिया।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित ग्राम कनारदा निवासी दिव्यांग अजय सरवरे ने शिकायत में बताया कि वह गुरुवार को सुबह 9.30 बजे अपने माता-पिता से मिलने से प्रताप सिटी कालोनी जा रहा था। तभी सब्जी मंडी स्थित विवेकानंद कॉम्प्लेक्स में सड़क किनारे बनी नाली में पेशाब करने लगा। यह देखकर रिटायर्ड आयकर अधिकारी डीके ओझा ने लात घूसों से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान ओझा ने मेरे कपड़े भी उतार दिए और फिर शर्ट से नाली साफ (MP News) करवाई।
एक दुकान के सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना
घटनाक्रम का वीडियो वहां की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद पीड़ित वीडियो लेकर अपने पिता के साथ अजाक थाने पहुंच गया और मारपीट करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया (MP News) गया।
पुलिस ने यह दी जानकारी
मामले की जानकारी में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि कनारदा निवासी दिव्यांग अजय सरवरे की शिकायत पर आरोपित डीके ओझा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने बाद आरोपी डीके ओझा को गिरफ्तार कर एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले में बीएनएस 296, 115 (2), 351 (2) सहित एसी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं का उपयोग किया (MP News) गया है।
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बैंककर्मी की बेटा हुआ गायब: 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने रखा 1 लाख का इनाम