Advertisment

वायुसेना ने रचा इतिहास, पहली बार डिसेबल कैडेट को किया शामिल, जानें पहले क्या था नियम

वायुसेना ने रचा इतिहास, पहली बार डिसेबल कैडेट को किया शामिल, जानें पहले क्या था नियम Disabled Cadet in Airforce: Air Force created history, for the first time a disabled cadet was included, know what was the rule earlier nkp

author-image
Bansal Digital Desk
वायुसेना ने रचा इतिहास, पहली बार डिसेबल कैडेट को किया शामिल, जानें पहले क्या था नियम

Disabled Cadet in Airforce: वायुसेना के फ्लाइंग ऑफिसर, योगेश यादव (Flying Officer, Yogesh Yadav) इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह हैं उनके डिसेबल होने के बावजूद वायुसेना में शामिल होना। दरअसल, वायुसेना ने अपना इतिहास बदल दिया है और देश में पहली बार किसी डिसेबल कैडेट को वायुसेना में शामिल किया गया है। योगेश सेना में शामिल होने से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण से उनका कमर के नीचे वाला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। हालांकि अब एयरफोर्स ने इन्हें अपना स्पेशल केस मानते हुए ऑफिसर के रूप में शामिल कर लिया है।

Advertisment

इस कारण से वे लकवाग्रस्त हो गए थे

बतादें कि साल 2018 में तेलंगाना के डुंडीगल स्थिल वायु सेना अकादमी में पासिंग आउट परेड से कुछ दिन पहले योगेश यादव के ट्रेनिंग विमान में खराबी आ गई थी और इस कारण से उन्हें पैराशूट का सहारा लेकर कूदना पड़ा था। इस दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था और कई अन्य चोटें भी आई थीं। इस चोट के कारण धीरे-धीरे उनके कमर के नीचे वाले हिस्से में लकवा मार गया था।

वायुसेना प्रमुख ने खुद किया शामिल

दुर्घटना के कारण उनका वायु सेना में पायलट बनने का सपना भी टूट गया। लेकिन शुक्रवार को इसी अकादमी में हुए पासिंग आउट परेड में खुद वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पीपिंग सरेमनी में एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर उन्हें शामिल किया।

पहले क्या था नियम

बता दें कि शुक्रवार से पहले तक अगर एनडीए , आईएमए ऐर एयरफोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान कोई कैडेट विकलांग हो जाता था तो उन्हें स्टाइपन के साथ सेना से निकाल दिया जाता था। लेकिन यह पहली बार है जब किसी डेसेबल कैडेट को वायुसेना में शामिल किया गया है।

Advertisment

योगेश पीछे हटने के लिए तैयार ही नहीं थे

गौरतब है कि योगेश यादव का मामला संसद में भी उठाया गया था, साथ ही तत्कालीन CDS जनरल बिपिन रावत ने भी इन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया था। वहीं अगर रक्षा मंत्रालय के रिकॉर्ड्स को देखें तो वर्ष 1985 से अबतक देश में कुल 448 डिसेबल्ड कैडेट्स हैं। जिन्हें सैन्य एकेडमी से बोर्ड-आउट किया गया है। वहीं योगेश यादव हार मानने के लिए तैयार नहीं थे। वे अपना प्रशिक्षण पूरा करने और भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए एकदम दृढ़ थे। शुक्रवार को उन्होंने अकादमी से सफलतापूर्वक स्नातक पूरा कर लिया है और अब एकाउंट ब्रांच में एक फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

युवाओं का मनोबल पहले टूट जाता था

गौरतलब है कि हर साल देश की रक्षा का जज्बा लेकर युवा फौजी सेना में शामिल होना चाहते हैं। चार साल की कड़ी मेहनत के बाद वह अकेडमी से निकलकर भारतीय सेना, नेवी या एयरफोर्स में शामिल होते हैं। हालांकि कड़ी ट्रेनिंग के दौरान कई कैडेट चोटिल भी हो जाते हैं और उन्हें सेना डिसेबल मानकर बाहर कर देती है। ऐसे में युवाओं का न सिर्फ मनोबल टूटता है बल्कि सेना में शामिल होने से भी लोग हिचकते हैं।

रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है प्रस्ताव

पहले सेना की तरफ से पूरी तरह से मुंह मोड़ लिया जाता था। न कोई आर्थिक मदद दी जाती थी और न ही इलाज में कोई सहायता किया जाता था। लेकिन इसी साल जून में भारतीय सशस्त्र सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयरफोर्स) में डेसेबल कैडेट्स को आर्थिक मदद और इलाज में मदद देने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा गया है। उम्मीद है कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।

Advertisment

क्या-क्या है इस प्रस्ताव में

इस प्रस्ताव में कहा गया है कि आर्मी के पेंशन रेगुलेशन में कैडेट्स को भी शामिल किया जाए। साथ ही डिसेबिलिटी पेंशन और फैमली पेंशन में भी बदलाव किया जाए। अगर कोई कैडेट डसेबल हो जाता है या उसकी मौत हो जाती है तो उसकी आर्थिक मदद की जाए। साथ ही लेफ्टिनेंट की सैलरी के हिसाब से पेंशन दी जाए। इसके अलावा उन्हें पूर्व सैनिकों की तरह हेल्थ ईसीएचएस में शामिल किया जाए।

Airforce air force day a1c air force aim high air force air force 2 air force 2021 air force 3 air force 4 air force 7 air force 720 air force academy admissions air force academy majors air force base air force blue air force chapel air force cyber security air force f1 air force high air force hospital air force jordan air force jrotc air force mascot air force military air force new air force nurse air force one 2020 air force one price air force ones air force police air force promotion air force research lab air force security forces air force sf air force shop air force special forces air force special operations air force special operations command air force university air force usa air force veteran air force women airforce base airforce exchange airforce jordan airforce website american air force andersen air force base best air force in the world brazilian air force british air force Cadets canadian air force carswell air force base cdac air force chinese air force department of the air force e4 air force e5 air force e6 air force e7 air force egypt air force ellington air force base First Disabled Cadet in Airforce george air force base german air force german air force ww2 indonesia air force indonesian air force italian air force japanese air force joining the air force kelly air force base korean air force lakenheath air force base largest air force base largest air force in the world malaysian air force mather air force base mexican air force Military Training mitchel air force base national air force day navy air force new air force new air force 1 new air force one norwegian air force portuguese air force puma air force royal air force royal malaysian air force royal saudi air force spanish air force thai air force the air force the new air force one turkish air force uk air force united states air force vandenberg air force base warren air force base wasp ww2 wurtsmith air force base
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें