Advertisment

MP News: छतरपुर में दलित के चेहरे पर फेंका मैला, हरिजन एक्ट के तहत का मामला दर्ज

जहां महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिकौरा में शनिवार को एक पटेल समाज के व्यक्ति ने दलित के चेहरे पर मैला छपा दिया।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: छतरपुर में दलित के चेहरे पर फेंका मैला, हरिजन एक्ट के तहत का मामला दर्ज

छतरपुर। सीधी जिले में आदिवासी के मुंह पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने का मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि छतरपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिकौरा में शनिवार को एक पटेल समाज के व्यक्ति ने दलित के चेहरे पर मैला छपा दिया। दलित की रिपोर्ट पर महाराजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisment

मजदूरों के बीच हुआ था विवाद

बताया गया है कि बिकौरा में दो-तीन मजदूरों के बीच एक दूसरे के कपड़े खराब करने का सिलसिला चल रहा था। पहले एक पाल समाज के व्यक्ति ने रामकृपाल पटेल पर कीचड़ फेंक दिया इसके बाद रामकृपाल पटेल ने पाल समाज के व्यक्ति पर मिक्चर मशीन का लुब्रिकेंट लगा दिया और इसी बीच बात आगे बढ़ गई। जिसके बाद रामकुमार पटेल ने गुस्से में आकर देशराज अहिरवार चेहरे पर मैला पोत दिया।

 हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज

मामला इतना अधिक बढ़ा कि बात थाने तक पहुंच गई और महाराजपुर थाना पुलिस ने देशराज अहिरवार की रिपोर्ट पर रामकृपाल पटेल के खिलाफ धारा 294, 506 तथा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर है।

कमलनाथ ने साधा निशाना

इस घटना को लेकर अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर इसे दलितों पर हो रहे अत्याचार पर प्रदेश सरकार को घेरा है। वहीं इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश के छतरपुर में एक दलित व्यक्ति के ऊपर मल लगा देने की घटना अत्यंत घृणित है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के माथे पर कलंक हैं। ऐसे कृत्यों से मध्य प्रदेश का नाम कलंकित होता है।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि इसके पूर्व भी सीधी में आदिवासी के साथ पेशाब कांड की घटना हो चुकी है। भाजपा के राज में आदिवासियों के लगातार अत्याचार हो रहा है। बीजेपी के 18 साल के कुशासन में दलितों के साथ दुर्यव्यहार की घटनाएं हुई है।  समय आ गया है जब दलित और आदिवासियों के प्रति ऐसी मानसिकता रखने वाली सोच को खत्म किया जाए और मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासियों को उनका संविधानिक सम्मान दिलाया जाए।

ये भी पढ़ें:

Greenland Soil: हमेशा बर्फ से ढंकी रहने वाली ग्रीनलैंड की मिट्टी से ऐसा क्या मिला कि वैज्ञानिक हो गए परेशान, जान लीजिए

RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

Advertisment

Chhattisgarh News: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार, 14 करोड़ रुपये के घोटाला करने का आरोप

Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम

Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की तैयारी शुरू, अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी जानकारी

Advertisment

MP news kamal nath मप्र न्यूज Chhatarpur News Mallikarjun Kharge छतरपुर न्यूज Bikaura Mud thrown on Dalit's face
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें