Nitin Desai: बॉलीवुड गलियारे में जहां पर आज बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के आकस्मिक निधन से इंडस्ट्री को झटका लगा है वहीं पर हर कोई सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें लेकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे है। ऐसे में खुलासा हुआ है कि, डायरेक्टर पर करीब 250 करोड़ रुपए का कर्ज था। जहां पर उनकी कंपनी कभी भी बंद होने के कगार पर थी।
ऑडियो क्लिप से हुआ खुलासा
यहां पर रिपोर्ट की मानें तो, ब्याज मिलाकर कर्ज की रकम 250 करोड़ रुपए हो चुकी थी, वहीं डायरेक्टर नितिन के मोबाइल से आज एक ऑडियो क्लिप मिली है, जिसमें 4 लोगो का जिक्र है। पुलिस को शक है कि इन्हीं के दबाव से नितिन देसाई ने सुसाइड की।
डायरेक्टर देसाई की कंपनी एन डी आर्ट्स वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने ईसीएल कंपनी के जरिए 185 करोड़ का लोन दो बार में लिया था। पहला 2016 में जबकि 2018 में दूसरा लोन लिया था, 2020 से देसाई लोन चुकाने की समस्या से घिरे थे। इसमें कंपनी ने वसूली के लिए कानूनी कदम उठाए थे।
कर्जत में नए स्टूडियो बनाने की थी तैयारी
आपको बताते चलें, इस मामले में उनके साथी प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताया- नितिन देसाई दरअसल कर्जत में डिज्नी के लेवल का स्टूडियो बनाना चाहते थे इसे लेकर ही तनाव में थे। जब मेरी उनसे 6 महीने पहले आखिरी बार बात हुई थी, तब वे काफी खुश थे, न जाने अब क्या हो गया।
बता दें कि, बीते दिन आर्ट डायरेक्टर ने सुसाइड का कदम उठा लिया जिसकी जानकारी सुबह लगी। स्टूडियो में वे अपना ज्यादातर समय बिताते थे।
एक दिन के लिए पोस्टपोन OMG-2 का ट्रेलर
आपको बताते चलें, एक्टर अक्षय कुमार ने डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन पर दुख जताया है इसे लेकर सोशल मीडिया पर लिखा नितिन देसाई के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं।प्रोडक्शन डिजाइन में उनके काम को भूला नहीं जा सकता है। हम उनके सम्मान में OMG-2 का ट्रेलर आज लॉन्च नहीं कर रहे हैं। कल सुबह 11 बजे आपको ट्रेलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
Bijnor UP News: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने क्यों किया लखनऊ पुलिस आयुक्त को तलब, जानें मामला
Surya Nakshatra Parivartan 2023: कल सूर्य करेंगे अश्लेषा में प्रवेश, ये विशेष योग कराएगा अतिवृष्टि!
MP News: जन्मदिन पर दो दोस्तों ने एक साथ किया मेडीकल कॉलेज को शरीर दान, कही ये बात
Haryana Violence: हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में इतने लोगों की गई जान, 116 लोग गिरफ्तार