Director Medicoleagal Suspended: राज्य सरकार ने मेडिकोलीगल संस्थान भोपाल की डायरेक्टर डॉ. नीलम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें एमपी हाईकोर्ट में दायर याचिका क्रमांक 29073/2023 डॉ. अशोक कुमार शर्मा Vs म०प्र० शासन और अन्य में नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन न करने के लिए सस्पेंड किया गया।
इसलिए किया गया निलंबित
रिटायर होने वाले करदाताओं से नियम विरूद्ध मनमानी वसूली करने शासन के निर्देशों की अवहेलना करने तथा अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित किया। हालांकि डॉ. नीलम श्रीवास्तव, प्रभारी संचालक, मेडिकोलीगल संस्थान को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय… किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन!
आगामी आदेश तक इन्हें मिला पदभार
राज्य सरकार ने आदेश जारी कर शशिकांत शुक्ला, निदेशक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रायेगशाला (MPFSL) को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक प्रभारी संचालक, मेडिकोलीगल संस्थान, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
यह भी पढ़ें: MP में IFS अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज: महिला फॉरेस्ट गार्डों ने छेड़छाड़ के लगाए थे आरोप, जांच के बाद हुए थे निलंबित