Advertisment

K Vishwanath: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता 'के विश्वनाथ', 92 की उम्र में ली अंतिम सांस

Tollywood director: डायरेक्टर 'के विश्वनाथ' का निधन, 92 की उम्र में ली अंतिम सांस Tollywood director: Director 'K Vishwanath' passed away, breathed his last at the age of 92

author-image
Bansal News
K Vishwanath: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता 'के विश्वनाथ', 92 की उम्र में ली अंतिम सांस

Tollywood director: टॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और एक्टर 'के विश्वनाथ' के निधन की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लंबी बीमारी के बाद गुरुवार रात हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया है। वह 92 वर्ष के थे।

Advertisment

बता दें कि 92 वर्षीय एक्टर का पार्थिव शरीर अस्पताल से जुबली हिल्स स्थित उनके निवास स्थान पर देर रात करीब 1 बजे लाया गया है।

बता दें कि दिग्गज अभिनेता को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कुछ दिन पहले ही हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी जया लक्ष्मी, तीन बेटे रवींद्रनाथ विश्वनाथ और नागेंद्रनाथ विश्वनाथ और एक बेटी पद्मावती विश्वनाथ हैं। वहीं उनकी निधन की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शोक में डाल दिया था। कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Advertisment

बता दें कि कसीनाधुनी विश्वनाथ का जन्म 19 फरवरी, 1930 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रेपल्ले में हुआ था। उन्होंने हिंदू कॉलेज, गुंटूर में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद, विश्वनाथ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वाहिनी स्टूडियो, चेन्नई में एक साउंड आर्टिस्ट के रूप में की।

Advertisment

publive-image

1965 में फिल्म आत्मा गौरवम से तेलुगू इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाले विश्वनाथ ने कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उन्होंने तेलुगु फिल्म इतिहास में कई ऐतिहासिक फिल्मों का निर्देशन किया है, जैसे सिरीसिरी मुव्वा, शंकरभरणम, सप्तपदी, सागर संगम, स्वाति मुथ्यम, सिरी वेनेला, श्रुतिलायलु, स्वयं कृषि, स्वर्णकमलम, सूत्रधारुलु, स्वाति किरणम आदि।

एक निर्देशक के रूप में ही नहीं, बल्कि के विश्वनाथ ने एक अभिनेता के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने पहली बार 1995 में फिल्म सुभा संकल्पम में बतौर अभिनेता काम किया था। इसके अलावा उन्होंने वज्रम, कालीसुन्दम रा, नरसिम्हा नायडू, सीमा सिंघम, नुव्व लेका नेनु लेनु, संतोषम, लाहिड़ी लाहिड़ी लाहिरिलो, टैगोर जैसी फिल्मों से दर्शकों का भरपूर प्यार पाया है।

tollywood news K. Viswanath Tollywood celebritie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें