कवर्धा: कबीरधाम जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा आज जीवनदीप समिति के सामान्य सभा की वर्चुअल बैठक लेकर अनेक अतिमहत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। माननीय मंत्रियों द्वारा सर्वप्रथम पिछले बैठक के पारित प्रस्ताव के पालन प्रतिवेदन की जानकारी ली गई।
जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि पिछली बैठक में 7 बिंदुओं पर प्रस्ताव दिया गया था, जिनमें से 5 बिंदुओं पर कार्य पूर्ण होने तथा शेष कार्यों की प्रगति के सम्बंध में माननीय मंत्रियों व समिति सदस्यों को बताया गया कि लंबित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे।
सिटी स्कैन और सोनोग्राफी जांच की व्यवस्था के निर्देश
सिविल सर्जन डॉ एस आर चुरेन्द्र द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि 4 बेड्स युक्त कैजुअल्टी वार्ड की व्यवस्था के लिए रेनोवेशन कर लिया गया है। पानी टंकी को भी जल्द पूर्ण कर लेने की जानकारी दी गई। स्टाफ की व्यवथाओं के बारे में बताया गया कि पारित प्रस्ताव अनुरूप व्यस्था कर ली गई है।
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सिटी स्कैन मशीन, सोनोग्राफी डिजिटल एक्स रे मशीन समेत अनेक अन्य आवश्यक सामग्रीयों की मांग पुनः प्रेषित की जाए, ताकि इस पर त्वरित कार्रवाई कराई जा सके। इसके अलावा सरकारी फिक्स दरों पर सिटी स्कैन व सोनोग्राफी कराने के लिए सहमति पत्र समेत अनुबन्ध करने के निर्देश दिए गए।