Advertisment

FY 2024 Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 19 फीसदी बढ़ा, वित्त वर्ष-24 में सरकार ने 14.70 लाख करोड़ जुटाए

FY 2024 Tax Collection: डाइरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 19 फीसदी बढ़ा, वित्त वर्ष-24 में सरकार ने 14.70 लाख करोड़ जुटाए

author-image
Agnesh Parashar
FY 2024 Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 19 फीसदी बढ़ा, वित्त वर्ष-24 में सरकार ने 14.70 लाख करोड़ जुटाए

दिल्ली। FY 2024 Tax Collection: सरकार ने चालू वित्त वर्ष-24 खूब कमाई की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए आकंड़ों के मुताबिक सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 19 फीसदी बढ़ा है। टैक्स कलेक्शन बढ़कर 14.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Advertisment

बंपर टैक्स कलेक्शन

गुरुवार को (FY 2024 Tax Collection) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने इसकी जानकारी दी। फरवरी में सरकार बजट पेश करने वाली उससे पहले ही बंपर टैक्स कलेक्शन हो गया। इससे सरकार की आय भी बढ़ रही है। इससे कहा जा सकता है कि चालू वित्त वर्ष सरकार के लिए बेहतर रहा।

संबंधित खबर: Gold Rule: घर में कितनी गोल्ड और ज्वैलरी रख सकते हैं, जानें क्या कहता है इनकम टैक्स नियम और कानून

इस बार 9.75 फीसदी ज्यादा था लक्ष्य

बता दें सरकार ने फायनेशियल ईयर 2023-24 में 18.23 लाख करोड़ प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 फीसदी ज्यादा है।

Advertisment

टैक्स कलेक्शन में हुई बढोत्तरी

इस बार के फायनेशियल ईयर में ग्रॉस कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) और पर्सनल इनकम टैक्स बढ़ा है। डायरेक्ट टैक्स में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर दोनों ही शामिल हैं। इनमें 8.32 फीसदी और 26.11 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं रिफंड के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स में नेट ग्रॉथ 12.37 फीसदी और पर्सनल इनकम टैक्स में 27.26 फीसदी की वृद्धि हुई है।

14.70 लाख करोड़ रुपये रहा कलेक्शन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) के मुताबिक, रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन शुद्ध रूप से 14.70 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में वसूले गए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मुकाबले 19.41 फीसदी है। यह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में निर्धारित डायरेक्ट टैक्स अनुमान का 80.61 फीसदी है।

आयकर विभाग के मुताबिक, एक अप्रैल, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रुपये टैक्सपेयर्स को लौटाए गए हैं। ग्रॉस बेसिस पर 10 जनवरी 2024 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Swachh Survekshan Award MP: इंदौर में स्वच्छता बना कल्चर, सिक्स बिन ने चार साल बाद राजधानी भोपाल की टॉप—5 में कराई वापसी

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.1, देर तक कांपी धरती

Ayodhya Ram Temple: कचरा बीनने वाली बिहुला बाई को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, मंदिर के लिए किया था दान

Advertisment

Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या आज, ये उपाय दिलाएंगे पितृदोष से मुक्ति!

Digvijaya Singh: पूर्व CM दिग्विजय ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बहाने फिर BJP को घेरा, चंपत राय पर लगाया बड़ा आरोप

Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज business news FY 2024 Tax Collection Government Tax 2024 वित्त-वर्ष 2024 टैक्स कलेक्शन व्यापार न्यूज सरकारी टैक्स 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें