Advertisment

Dipika Kakar: क्या एक्टिंग करियर को अलविदा कहेगी सिमर, एक्ट्रेस ने अपने बयान पर दी सफाई

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लेकर चर्चाएं तेज है वहीं पर खबर है कि, एक्ट्रेस बच्चे के बाद एक्टिंग करियर से अलविदा कह देगी।

author-image
Bansal News
Dipika Kakar: क्या एक्टिंग करियर को अलविदा कहेगी सिमर, एक्ट्रेस ने अपने बयान पर दी सफाई

Entertainment News। इन दिनों पॉपुलर शो 'ससुराल सिमर का' की सिमर यानि कि दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लेकर चर्चाएं तेज है वहीं पर खबर है कि, एक्ट्रेस बच्चे के बाद एक्टिंग करियर से अलविदा कह देगी। इस बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस ने बयान जारी कर सफाई दी है।

Advertisment

पहले एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

यहां पर खबरों की मानें तो, एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय करने के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि, वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के बाद एक हाउस वाइफ और मां का जीवन जीना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया, 'मैं प्रेग्नेंसी के इस फेज का आनंद ले रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हूं। उत्साह दूसरे स्तर पर है।'इस पर एक्ट्रेस से एक्टिंग छोड़ने पर तूल बन गया था।

अपने ही बयान पर दी सफाई

यहां पर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने हाउसवाइफ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने अभिनय छोड़ने का कोई इरादा नहीं किया था। उन्होंने बस यह कहा था कि  वह अपने बच्चे को समय देने के लिए कुछ सालों का ब्रेक जरूर ले सकती है। काफी साल से डेली सोप में काम करने के बाद एक होममेकर की लाइफ के लिए वह तरसती रही है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्होंने पूरी तरह ही अपने अभिनय करियर को अलविदा कह दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि उनके बयान का सिर्फ इतना मतलब था कि बच्चे के जन्म के बाद अगर उन्हें कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो जल्दी से काम शुरू नहीं करेंगी।

Dipika Kakar sasural Simar ka dipika kakar acting comeback plans after motherhoo dipika kakar delivery date dipika kakar latest news dipika kakar pregnancy dipika kakar shoaib ibrahim photos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें