Advertisment

MP News: जिन गोल पत्थरों को बरसों से कुल देवता मानकर की पूजा, वो डायनासोर के अंडे निकले!

धार। जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम पाडलिया में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: जिन गोल पत्थरों को बरसों से कुल देवता मानकर की पूजा, वो डायनासोर के अंडे निकले!

धार। जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम पाडलिया में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां के पाडलिया गांव में लोग जिन पत्थरों को कुल देवता समझकर लोग पूजते आ रहे थे। वो असल में डायनासोर के अंडे निकले।

Advertisment

सालों से ग्रामीण कर रहे थे पूजा

गांववाले इन गोल पत्थरों को भैरव देवता मानकर बरसों से इनकी पूजा करते रहे। अंडों की पहचान होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आगे की जांच की जा रही है। पहले भी इस जगह से डायनासोर के 256 अंडे मिल चुके हैं।

जिनका आकार लगभग 15 से 17 सेंटीमीटर के बीच है। बरसों से यहां वैज्ञानिक जांच पड़ताल में लगे हुए हैं। ये इलाका ही डायनासोर के अंडे मिलने के लिए जाना जाता है।

संबंधित खबर: Dinosaur Eggs: एमपी में मिले डायनासोर के 256 अंडों के जीवाश्म, अनुसंधान संस्थान ने दी सूचना

Advertisment

भैरव देवता मानते थे लोग

इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने के गांव के ही एक शख्स जिनका नाम वेस्ता मंडलोई है उन्होंने बताया कि इन गोलाकार पत्थर जैसी वस्तु को काकर यानी खेत का भैरव देवता के रूप में पूजा करते हैं।  उनके घरो में यह परंपरा पूर्वजों के दौर से चली आ रही है। जिसका सभी ग्रामीण अपने अपने क्षेत्र में पालन करते रहे हैं।

लोगों का ऐसा मानना है की कुल देवता उनकी खेती और मवेशियों के साथ उनकी भी रक्षा करते हैं और हर विपरीत विपत्ति से उन्हें बचाते हैं।

अब तक 256 अंडे मिल चुके

आपको बता दें की पाडलिया सहित कुक्षी तहसील का यह क्षेत्र डायनासोर के अंडों के लिए जाना जाता है और पूर्व में भी यहां से डायनासोर के 256 अंडे मिल चुके हैं। जिनका आकार लगभग 15 से 17 सेंटीमीटर का बताया जाता है, जिसको लेकर वर्षों से यहां पर वैज्ञानिक जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।

Advertisment

प्रशासन की लापरवाही

वहीं इस क्षेत्र में इस तरह की गोल आकृति जिसे डायनासोर के अंडे के रूप में माना जा रहा है यहां वहा बिखरी पड़ी ग्रामीणों को मिलती रहती है। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं है ना ही इस क्षेत्र को संरक्षण करने को लेकर कोई ठोस कदम अब तक उठाए गए।

बाग के पास डायनासोर के अंडों की जो साइट हैं। उसका सीमांकन किया जा चुका है और यहां डायनासोर पार्क बनना है। किन्तु अभी तक स्थितियां जस की तस हैं।

ये भी पढ़ें:

Top News Today: डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति 2024 का चुनाव, हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता

Advertisment

लोकेशन पर पहुंचने से पहले “Google Maps” बताएगा रास्ते में मिलेगीं कौन-कौन सी दुकानें, मिलेगा नया फीचर ‘Address Descriptor’

MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया,‌ IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार

MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे

CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

dinosaur eggs dhar news धार न्यूज 256 Dinosaur Eggs Dhar Dinosaur Eggs Dhar Kukshi Tehsil Village Padalia कुक्षी तहसील ग्राम पाडलिया डायनासोर के 256 अंडे धार डायनासोर के अंडे डायनासोर के अंडे धार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें