Advertisment

Dinkar Raikar : नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनकर रायकर 79 वर्ष की उम्र में ली आखरी साँस

Dinkar Raikar : नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनकर रायकर 79 वर्ष की उम्र में ली आखरी साँस Dinkar Raikar: Senior journalist Dinkar Raikar breathed his last at the age of 79 sm

author-image
Bansal News
Dinkar Raikar : नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनकर रायकर 79 वर्ष की उम्र में ली आखरी साँस

मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार और लोकमत मीडिया के पूर्व समूह संपादक दिनकर रायकर का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने उनकी मृत्यु की जानकारी दी। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री हैं। परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘रायकर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और वह डेंगू से भी जूझ रहे थे। वह पिछले कुछ सप्ताह से अपने घर में बिस्तर पर ही थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फेंफड़ों में संक्रमण 80 प्रतिशत तक पहुंच गया था और उसमें फिर कभी सुधार नहीं हुआ।’’

Advertisment

उन्होंने हमेशा पाठकों को बेहतर सामग्री देने पर ध्यान दिया

रायकर ने अपने करियर की शुरूआत इंडियन एक्सप्रेस समूह के साथ की और बाद में वह लोकमत के औरंगाबाद संस्करण के संपादक बने। फिर वह लोकमत मीडिया समूह के समूह संपादक भी बने। रायकर के निधन पर शोक जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘उनके जाने से हमने पत्रकारिता के क्षेत्र में समाचार मूल्यों का योगदान देने वाला पत्रकार खो दिया है। उन्होंने युवा पत्रकारों को हमेशा नयी सामग्री और मुद्दे उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, ‘‘वह सरल स्वभाव के, बेहद पढ़े लिखे पत्रकार और संपादक थे। बतौर संपादक उन्होंने हमेशा पाठकों को बेहतर सामग्री देने पर ध्यान दिया। उनके निधन से हमने समाज से जुड़ा एक अच्छा पत्रकार खो दिया है।’’

coronavirus death in india coronavirus death Suvendu adhikari death sentence 2017 deaths attempts to murder break the chain corona death in india last 24 hours dinkar panshikar dinkar raikar dinkar raikar lokmat dinkar shinde gopinath munde gopinath munde bjp gopinath munde in loksabha gopinath munde india gopinath munde jayanti gopinath munde jayanti video indorikar maharaj comedy kirtan indurikar maharaj comedy kirtan journalist dinkar raikar on sharad pawar kishori amonkar lokmatdinkarraikar maharshtra rain update mansi kulkarni raikar senior journalist dinkar raikar sharad kelakar shri dinkar raikar sujata raikar think maharastra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें